ETV Bharat / bharat

MP में अखिलेश यादव का बड़ा दांव, यूपी से लगे बुंदेलखंड में उतारे प्रत्याशी, बीजेपी को हो सकता है नुकसान - अखिलेश ने बुंदेलखंड में उतारे प्रत्याशी

MP Elections 2023: एमपी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड अंचल में बीजेपी की मुश्कलों को बढ़ा दिया है. अखिलेश यादव ने यहां अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसके चलते यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि अखिलेश के इस कदम से बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

MP Elections 2023
सपा ने बिगाड़ा समीकरण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 7:15 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान

सागर। एक तरफ एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए इंडिया गठबंधन में खटास की खबरें सुनने मिल रही है. दूसरी तरफ यूपी सीमा से लगे बुंदेलखंड में अखिलेश यादव के दांव से जहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं भाजपा सीधे नुकसान में नजर आ रही है. खासकर निवाड़ी और छतरपुर जिले में अखिलेश यादव कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ते नजर आ रहे हैं. सीधे तौर पर ये नुकसान भाजपा को नजर आ रहा है और अगर त्रिकोणीय मुकाबले के आधार पर देखा जाए तो कांग्रेस को भी सपा से चुनौती मिलेगी.

भाजपा के नुकसान की बात करें, तो जिन प्रमुख तीन सीटों पर अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उन सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. दूसरी तरफ सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव के प्रत्याशी भाजपा की वोट काटते नजर आएंगे. ऐसा लग रहा है कि अंदरखाने कांग्रेस और सपा मिलकर भाजपा की मजबूत सीटों पर उसे कमजोर करने का काम कर रही है.

अमित शाह की कोशिशों पर पानी फेर रहे अखिलेश: नामांकन की आखिरी तारीख से लेकर नाम वापसी तक भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे. संभागवार समीक्षा कर नए सिरे से रणनीति तैयार की. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में बगावत को देखते हुए अमित शाह खजुराहो पहुंचे थे और सागर संभाग की सभी 26 सीटों की उन्होंने समीक्षा की थी. सबसे बड़ी चुनौती उन कद्दावर बागियों को लेकर थी, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

अमित शाह उन सभी बागियों को भी मनाने में नाकाम रहे हैं. खासकर टीकमगढ़ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी राकेश गिरी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले केके श्रीवास्तव ने अमित शाह की नहीं सुनी और नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि पन्ना से बगावत करने वाले संजय नगाइच ने नामांकन तो दाखिल नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि उनकी निष्क्रियता ही भाजपा की हार का कारण बन जाएगी.

यूपी से लगे बुंदेलखंड में अखिलेश की दमदार चुनौती: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की सीमा यूपी से लगती है. दोनों इलाके का रहन सहन और बोली लगभग एक जैसी और दोनों तरफ के नेताओं का एक दूसरे के इलाके में प्रभाव है. मध्य प्रदेश की कद्दावर नेता उमा भारती यूपी के बुंदेलखंड से चुनाव लड़ी थीं, तो यूपी के नेता भी मध्यप्रदेश के चुनाव में किस्मत आजमाते रहते हैं. फिलहाल पृथ्वीपुर के भाजपा विधायक शिशुपाल सिंह यादव यूपी के ही रहने वाले हैं, लेकिन राजनीति एमपी में कर रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने दिग्गज और सजातीय नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर सत्ताधारी दल भाजपा की मुश्किलें पैदा कर दी है.

सबसे पहले निवाड़ी जिले की बात करें, तो निवाड़ी से यूपी के झांसी के गरोठ से विधायक रहे सपा नेता बाहुबली दीननारायण सिंह की पत्नी मीरा यादव को टिकट दिया है, जो निवाड़ी से सपा के ही टिकट में 2008 में चुनाव जीत चुकी है. इतना ही नहीं दीपनारायण सिंह यादव की बेटी शिवांगी को पृथ्वीपुर से उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन बाद में शिवांगी के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला हुआ. वहीं नामांकन के ठीक पहले बिजावर सीट से टिकट की मांग कर रही बड़ा मलहरा से दो बार विधायक रही रेखा यादव ने भी सपा का दामन थाम लिया है. अखिलेश यादव ने रेखा यादव को बिजावर से उम्मीदवार बनाया है. रेखा यादव बिजावर की ही रहने वाली हैं और दो बार छतरपुर की बड़ा मलहरा विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं.

भाजपा को सीधे तौर पर नुकसान: निवाड़ी और छतरपुर जिले की बिजावर सीट की बात करें, तो अखिलेश यादव के इस दांव से सीधे तौर पर भाजपा को नुकसान नजर आ रहा है, क्योंकि इन सीटों पर एक तरह से भाजपा उम्मीदवारों का ही कब्जा है और वर्तमान में वो विधायक हैं, सबसे पहले निवाड़ी की बात करें, तो निवाड़ी से भाजपा के अनिल जैन विधायक है. यहां अब अनिल जैन को मुश्किलें खड़ी हो गयी है, क्योंकि अनिल जैन सत्ताविरोधी लहर से परेशान हैं और मीरा यादव के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होने के कारण उनकी जीत पर संदेह के बादल छा गए हैं.

छतरपुर जिले की बात करें, तो जिले की बड़ामलहरा विधानसभा से दो बार विधायक रही बिजावर की रहने वाली रेखा यादव इस बार बिजावर से टिकट मांग रही थी, लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया. ऐन वक्त पर सपा ने उन्हें बिजावर से उम्मीदवार घोषित कर दिया. यहां सीधे भाजपा के प्रत्याशी राजेश शुक्ला को नुकसान नजर आ रहा है. जो 2018 का चुनाव सपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन 2023 चुनाव के पहले भाजपा में चले गए और फिलहाल बिजावर से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

यहां पढ़ें...

यूपी से लगी ज्यादातर सीटों पर मुकाबला हुआ त्रिकोणीय: जहां तक अखिलेश यादव की बात करें, तो अब तक अखिलेश यादव ने ज्यादातर यूपी की सीमा से लगी सीटों पर उम्मीदवार खडे़ किए हैं. दिग्गज उम्मीदवारों के अलावा अखिलेश यादव ने विधानसभा वार जातीय समीकरणों को ध्यान रखते हुए उम्मीदवार खडे़ किए हैं. ज्यादातर सीटों पर जातीय समीकरण के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और जिन सीटों पर कद्दावर और दबंग उम्मीदवार मैदान में है, वहां कांग्रेस और भाजपा तक मुश्किल में नजर आ रही है. खासकर भाजपा की मजबूत सीटों पर अखिलेश यादव ने ऐसे प्रत्याशी खडे़ किए हैं, जो कांग्रेस को कम और भाजपा को ज्यादा नुकसान पहुंचाते नजर आएंगे.

सपा उम्मीदवार का बयान

क्या कहना है रेखा यादव का: उमा भारती की करीबी और छतरपुर विधानसभा की बड़ा मलहरा सीट से दो बार विधायक रही रेखा यादव का कहना है कि जब 2021 में बड़ा मलहरा विधानसभा में उपचुनाव हुए तो मैंने पार्टी से टिकट मांगा, लेकिन सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उमा भारती ने कहा कि आप बिजावर से तैयारी करो, हम आपको आम चुनाव में टिकट देंगे. मैंने क्षेत्र बदलकर तैयारियां तेज कर दी और 19 तारीख तक पार्टी के नेता और प्रभारी भूपेन्द्र यादव मुझे दिलासा देते रहे कि टिकट आपको ही मिलेगा, लेकिन टिकट सपा से बीजेपी में शामिल हुए राजेश शुक्ला को दे दिया गया.

क्या कहना है कांग्रेस का: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक का कहना है कि "इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर गठित किया गया है और मौजूदा विधानसभा चुनाव से इंडिया गठबंधन का कोई लेना देना नहीं है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है. जहां तक इंडिया गठबंधन में दरार या अखिलेश यादव की नाराजगी का सवाल है, तो ये सिर्फ सियासी चर्चाएं है. अगर कोई बात भी है, तो अखिलेश यादव के साथ हमारा शीर्ष नेतृत्व बैठकर मामला सुलझा लेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान

सागर। एक तरफ एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए इंडिया गठबंधन में खटास की खबरें सुनने मिल रही है. दूसरी तरफ यूपी सीमा से लगे बुंदेलखंड में अखिलेश यादव के दांव से जहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं भाजपा सीधे नुकसान में नजर आ रही है. खासकर निवाड़ी और छतरपुर जिले में अखिलेश यादव कई सीटों पर समीकरण बिगाड़ते नजर आ रहे हैं. सीधे तौर पर ये नुकसान भाजपा को नजर आ रहा है और अगर त्रिकोणीय मुकाबले के आधार पर देखा जाए तो कांग्रेस को भी सपा से चुनौती मिलेगी.

भाजपा के नुकसान की बात करें, तो जिन प्रमुख तीन सीटों पर अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उन सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. दूसरी तरफ सियासी गलियारों में चर्चा है कि अखिलेश यादव के प्रत्याशी भाजपा की वोट काटते नजर आएंगे. ऐसा लग रहा है कि अंदरखाने कांग्रेस और सपा मिलकर भाजपा की मजबूत सीटों पर उसे कमजोर करने का काम कर रही है.

अमित शाह की कोशिशों पर पानी फेर रहे अखिलेश: नामांकन की आखिरी तारीख से लेकर नाम वापसी तक भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह पिछले दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे. संभागवार समीक्षा कर नए सिरे से रणनीति तैयार की. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में बगावत को देखते हुए अमित शाह खजुराहो पहुंचे थे और सागर संभाग की सभी 26 सीटों की उन्होंने समीक्षा की थी. सबसे बड़ी चुनौती उन कद्दावर बागियों को लेकर थी, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

अमित शाह उन सभी बागियों को भी मनाने में नाकाम रहे हैं. खासकर टीकमगढ़ विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी राकेश गिरी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले केके श्रीवास्तव ने अमित शाह की नहीं सुनी और नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि पन्ना से बगावत करने वाले संजय नगाइच ने नामांकन तो दाखिल नहीं किया है, लेकिन ये तय है कि उनकी निष्क्रियता ही भाजपा की हार का कारण बन जाएगी.

यूपी से लगे बुंदेलखंड में अखिलेश की दमदार चुनौती: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की सीमा यूपी से लगती है. दोनों इलाके का रहन सहन और बोली लगभग एक जैसी और दोनों तरफ के नेताओं का एक दूसरे के इलाके में प्रभाव है. मध्य प्रदेश की कद्दावर नेता उमा भारती यूपी के बुंदेलखंड से चुनाव लड़ी थीं, तो यूपी के नेता भी मध्यप्रदेश के चुनाव में किस्मत आजमाते रहते हैं. फिलहाल पृथ्वीपुर के भाजपा विधायक शिशुपाल सिंह यादव यूपी के ही रहने वाले हैं, लेकिन राजनीति एमपी में कर रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने दिग्गज और सजातीय नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर सत्ताधारी दल भाजपा की मुश्किलें पैदा कर दी है.

सबसे पहले निवाड़ी जिले की बात करें, तो निवाड़ी से यूपी के झांसी के गरोठ से विधायक रहे सपा नेता बाहुबली दीननारायण सिंह की पत्नी मीरा यादव को टिकट दिया है, जो निवाड़ी से सपा के ही टिकट में 2008 में चुनाव जीत चुकी है. इतना ही नहीं दीपनारायण सिंह यादव की बेटी शिवांगी को पृथ्वीपुर से उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन बाद में शिवांगी के चुनाव नहीं लड़ने का फैसला हुआ. वहीं नामांकन के ठीक पहले बिजावर सीट से टिकट की मांग कर रही बड़ा मलहरा से दो बार विधायक रही रेखा यादव ने भी सपा का दामन थाम लिया है. अखिलेश यादव ने रेखा यादव को बिजावर से उम्मीदवार बनाया है. रेखा यादव बिजावर की ही रहने वाली हैं और दो बार छतरपुर की बड़ा मलहरा विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं.

भाजपा को सीधे तौर पर नुकसान: निवाड़ी और छतरपुर जिले की बिजावर सीट की बात करें, तो अखिलेश यादव के इस दांव से सीधे तौर पर भाजपा को नुकसान नजर आ रहा है, क्योंकि इन सीटों पर एक तरह से भाजपा उम्मीदवारों का ही कब्जा है और वर्तमान में वो विधायक हैं, सबसे पहले निवाड़ी की बात करें, तो निवाड़ी से भाजपा के अनिल जैन विधायक है. यहां अब अनिल जैन को मुश्किलें खड़ी हो गयी है, क्योंकि अनिल जैन सत्ताविरोधी लहर से परेशान हैं और मीरा यादव के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होने के कारण उनकी जीत पर संदेह के बादल छा गए हैं.

छतरपुर जिले की बात करें, तो जिले की बड़ामलहरा विधानसभा से दो बार विधायक रही बिजावर की रहने वाली रेखा यादव इस बार बिजावर से टिकट मांग रही थी, लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया. ऐन वक्त पर सपा ने उन्हें बिजावर से उम्मीदवार घोषित कर दिया. यहां सीधे भाजपा के प्रत्याशी राजेश शुक्ला को नुकसान नजर आ रहा है. जो 2018 का चुनाव सपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन 2023 चुनाव के पहले भाजपा में चले गए और फिलहाल बिजावर से भाजपा के उम्मीदवार हैं.

यहां पढ़ें...

यूपी से लगी ज्यादातर सीटों पर मुकाबला हुआ त्रिकोणीय: जहां तक अखिलेश यादव की बात करें, तो अब तक अखिलेश यादव ने ज्यादातर यूपी की सीमा से लगी सीटों पर उम्मीदवार खडे़ किए हैं. दिग्गज उम्मीदवारों के अलावा अखिलेश यादव ने विधानसभा वार जातीय समीकरणों को ध्यान रखते हुए उम्मीदवार खडे़ किए हैं. ज्यादातर सीटों पर जातीय समीकरण के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और जिन सीटों पर कद्दावर और दबंग उम्मीदवार मैदान में है, वहां कांग्रेस और भाजपा तक मुश्किल में नजर आ रही है. खासकर भाजपा की मजबूत सीटों पर अखिलेश यादव ने ऐसे प्रत्याशी खडे़ किए हैं, जो कांग्रेस को कम और भाजपा को ज्यादा नुकसान पहुंचाते नजर आएंगे.

सपा उम्मीदवार का बयान

क्या कहना है रेखा यादव का: उमा भारती की करीबी और छतरपुर विधानसभा की बड़ा मलहरा सीट से दो बार विधायक रही रेखा यादव का कहना है कि जब 2021 में बड़ा मलहरा विधानसभा में उपचुनाव हुए तो मैंने पार्टी से टिकट मांगा, लेकिन सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उमा भारती ने कहा कि आप बिजावर से तैयारी करो, हम आपको आम चुनाव में टिकट देंगे. मैंने क्षेत्र बदलकर तैयारियां तेज कर दी और 19 तारीख तक पार्टी के नेता और प्रभारी भूपेन्द्र यादव मुझे दिलासा देते रहे कि टिकट आपको ही मिलेगा, लेकिन टिकट सपा से बीजेपी में शामिल हुए राजेश शुक्ला को दे दिया गया.

क्या कहना है कांग्रेस का: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक का कहना है कि "इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर गठित किया गया है और मौजूदा विधानसभा चुनाव से इंडिया गठबंधन का कोई लेना देना नहीं है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है. जहां तक इंडिया गठबंधन में दरार या अखिलेश यादव की नाराजगी का सवाल है, तो ये सिर्फ सियासी चर्चाएं है. अगर कोई बात भी है, तो अखिलेश यादव के साथ हमारा शीर्ष नेतृत्व बैठकर मामला सुलझा लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.