अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद स्थित गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह को उनके 4 समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया है. शुक्रवार की देर रात अभय सिंह के समर्थकों पर महाराजगंज थाने में पथराव करने का आरोप है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथों में लाठी-डंडे लिए और सर पर लाल टोपी लगाए कुछ युवा थाने पर पथराव कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने अभय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
आपको बता दें कि गोसाईगंज विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी आरती तिवारी चुनाव मैदान में है. शुक्रवार की शाम को यहां सपा-भाजपा समर्थकों में पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने महाराजगंज थाने का घेराव किया था. इस दौरान थाने में पथराव हुआ. इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, 10 जख्मी, चार गिरफ्तार
सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुद की गिरफ्तारी की बात बताई है. साथ ही उन्होंने जिले की पुलिस और सत्ताधारी पार्टी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं एक भावनात्मक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जेल जाने के बाद क्षेत्र की जनता खुद उनका चुनाव लड़े.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप