नई दिल्ली : आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के म्युटेंट स्ट्रैन के भारत में चार मामले पाए गए हैं. ये सभी जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका से लौटे थे. इन सभी के साथ इनके कॉन्टैक्ट की टेस्टिंग करके क्वारंटीन किया गया है.
उन्होंने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में SAS-CoV-2 के ब्राजील संस्करण के एक मामले का पता चला था. वायरस का स्ट्रेन ICMR-NIV-पुणे में सफलतापूर्वक अलग कर लिया गया है. फिलहाल वैक्सीन की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए प्रयोग चल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वैरिएंट, यूके से अलग हैं. इसके साथ ही मौजूदा वक्त में भारत में यूके के कोरोना स्ट्रेन के 187 केस हैं.
पढ़ें - देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.40 लाख से कम : स्वास्थ्य मंत्रालय
सभी कंफर्म केस क्वॉरन्टीन किया गया और इलाज हुआ. उनके संपर्क में आए लोगों की भी आइसोलेट किया गया और उनका भी टेस्ट हुआ.