ETV Bharat / bharat

गुंटुर के दसारी ने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर बनाया सोनू सूद का स्कैच, अभिनेता बोले- किसी दिन मिलूंगा - Sonu Sood with his mouth innovatively

सोनू सूद ने पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते और पेंटिंग बनाते गुंटूर के युवा के वीडियो पोस्ट को रिट्वीट करते हुए तारीफ की और कहा कि किसी दिन वह पेंटर से मिलना चाहेंगे.

sonu-sood
sonu-sood
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:11 PM IST

Updated : May 16, 2021, 7:19 PM IST

गुंटूर: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक युवक ने स्कैच बनाया है, जिसे देखकर एक्टर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. अपना स्कैच बनाते इस युवक के वीडियो को सोनू सूद ने रिट्वीट कर कहा कि वह किसी दिन पेंटर से मिलना चाहेंगे.

सोनू सूद ने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते और पेंटिंग बनाते इस युवक के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल को छू गया. आपसे जल्द मिलना चाहेंगे.' सोनू सूद का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही सोनू का ये पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गुंटूर जिले के तेनाली के छात्र दसारी यशवंत ने अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर को अपने मुंह से अभिनव रूप से चित्रित किया. इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद सोनू सूद ने यशवंत के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया.

मानव सेवा को लेकर तारीफ बटोर रहे सिल्वर स्क्रीन स्टार सोनू सूद की तस्वीर गुंटूर जिले के तेनाली के इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र दसारी यशवंत ने बनाई थी.

विज्ञान महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय वर्ष के छात्र यशवंत की बचपन से ही चित्रकला में रुचि रही है. उनकी शैली मुंह से स्कैचिंग और खिलौनों को उल्टा गोली मारने की है. सोनू सूद से प्रेरित होकर उन्होंने अपने दादा के नाम पर दसारी नंचराय्या चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की. यशवंत का कहना है कि वह सोनू से मिलने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ेंः जब बीच सड़क पर भाजपा नेताओं ने किया 'हाईवोल्टेज ड्रामा'

गुंटूर: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक युवक ने स्कैच बनाया है, जिसे देखकर एक्टर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. अपना स्कैच बनाते इस युवक के वीडियो को सोनू सूद ने रिट्वीट कर कहा कि वह किसी दिन पेंटर से मिलना चाहेंगे.

सोनू सूद ने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते और पेंटिंग बनाते इस युवक के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल को छू गया. आपसे जल्द मिलना चाहेंगे.' सोनू सूद का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही सोनू का ये पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गुंटूर जिले के तेनाली के छात्र दसारी यशवंत ने अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर को अपने मुंह से अभिनव रूप से चित्रित किया. इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद सोनू सूद ने यशवंत के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया.

मानव सेवा को लेकर तारीफ बटोर रहे सिल्वर स्क्रीन स्टार सोनू सूद की तस्वीर गुंटूर जिले के तेनाली के इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र दसारी यशवंत ने बनाई थी.

विज्ञान महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय वर्ष के छात्र यशवंत की बचपन से ही चित्रकला में रुचि रही है. उनकी शैली मुंह से स्कैचिंग और खिलौनों को उल्टा गोली मारने की है. सोनू सूद से प्रेरित होकर उन्होंने अपने दादा के नाम पर दसारी नंचराय्या चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की. यशवंत का कहना है कि वह सोनू से मिलने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ेंः जब बीच सड़क पर भाजपा नेताओं ने किया 'हाईवोल्टेज ड्रामा'

Last Updated : May 16, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.