गुंटूर: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक युवक ने स्कैच बनाया है, जिसे देखकर एक्टर मंत्रमुग्ध हो गए हैं. अपना स्कैच बनाते इस युवक के वीडियो को सोनू सूद ने रिट्वीट कर कहा कि वह किसी दिन पेंटर से मिलना चाहेंगे.
सोनू सूद ने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते और पेंटिंग बनाते इस युवक के वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल को छू गया. आपसे जल्द मिलना चाहेंगे.' सोनू सूद का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके साथ ही सोनू का ये पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
-
Would like to meet you someday bhai , ❤️ https://t.co/i5bNIPLKXq
— sonu sood (@SonuSood) May 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Would like to meet you someday bhai , ❤️ https://t.co/i5bNIPLKXq
— sonu sood (@SonuSood) May 15, 2021Would like to meet you someday bhai , ❤️ https://t.co/i5bNIPLKXq
— sonu sood (@SonuSood) May 15, 2021
गुंटूर जिले के तेनाली के छात्र दसारी यशवंत ने अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर को अपने मुंह से अभिनव रूप से चित्रित किया. इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद सोनू सूद ने यशवंत के ट्वीट को रिट्वीट कर जवाब दिया.
मानव सेवा को लेकर तारीफ बटोर रहे सिल्वर स्क्रीन स्टार सोनू सूद की तस्वीर गुंटूर जिले के तेनाली के इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र दसारी यशवंत ने बनाई थी.
विज्ञान महाविद्यालय में बी.टेक तृतीय वर्ष के छात्र यशवंत की बचपन से ही चित्रकला में रुचि रही है. उनकी शैली मुंह से स्कैचिंग और खिलौनों को उल्टा गोली मारने की है. सोनू सूद से प्रेरित होकर उन्होंने अपने दादा के नाम पर दसारी नंचराय्या चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की. यशवंत का कहना है कि वह सोनू से मिलने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ेंः जब बीच सड़क पर भाजपा नेताओं ने किया 'हाईवोल्टेज ड्रामा'