नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए उनकी पत्नी सायरा बानो को पत्र लिखकर संवेदनाएं व्यक्त की है.
उन्होंने लिखा, दिलीप कुमार के निधन के साथ भारतीय सिनेमा का स्वर्ण युग समाप्त हो गया.
सोनिया गांधी ने कहा, वह भविष्य में भी एक किंवदंती बने रहेंगे. आने वाली पीढ़ियां भी उनकी फिल्मों को देखेंगी. दिलीप कुमार ने एक लंबा और पूर्ण जीवन जिया, और कला और संस्कृति की दुनिया में अपने समृद्ध योगदान के माध्यम से एक अमूल्य विरासत छोड़ी.
सोनिया ने दिलीप कुमार की कई मशहूर फिल्मों का उल्लेख किया और कहा कि उनके निधन से प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा, भारत हमेशा उनकी स्मृति का सम्मान करेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.
उन्होंने कहा, मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको यह दुख सहन करने की शक्ति मिले.
पढ़ें :- राज कपूर, दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों पर पाक सरकार का कब्जा
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ जलील पारकर ने इस बात की पुष्टि की.
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्म हुआ था. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था. युसुफ खान ने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी, राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे.
राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के सांताक्रूज में दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार किया गया.