ETV Bharat / bharat

संसद में पीएम मोदी और सोनिया गांधी की हुई मुलाकात, जानें क्या हुई बात

संसद का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो गया. सदन की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोनिया से उनका हालचाल पूछा. दो दिन पहले सोनिया गांधी जिस विमान से बेंगलुरु जा रहीं थीं, उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. सोनिया गांधी ने मानसून सत्र के दौरान मणिपुर मामले पर चर्चा की मांग की.

Sonia Gandhi urges PM Modi
संसद में पीएम और सोनिया गांधी की हुई मुलाकात
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुववार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह किया कि सदन में मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा कराई जाए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी के अनुसार, सोनिया गांधी ने मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान यह मांग की. पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से भोपाल में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में भी बातचीत की.

  • #WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "...When the Session begins, as per tradition, PM asks all the leaders about their well-being. So, he met Madam (Sonia Gandhi) too. She told the PM that we want a discussion on Manipur inside the House. I think PM had not… pic.twitter.com/y7QTZDFwgt

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया. जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई. संसद सत्र के पहले दिन नेता आमतौर पर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने आग्रह किया कि मणिपुर की हिंसा के विषय पर सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गुरुवार को संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा. उन्होंने कहा, 'मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है...इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.' बता दें कि 11 अगस्त तक चलने वाले संसद के मानसून सत्र में सरकार 30 से अधिक बिल पास करवाने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें- Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गुरुववार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह किया कि सदन में मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा कराई जाए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह जानकारी दी. चौधरी के अनुसार, सोनिया गांधी ने मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान यह मांग की. पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से भोपाल में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में भी बातचीत की.

  • #WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "...When the Session begins, as per tradition, PM asks all the leaders about their well-being. So, he met Madam (Sonia Gandhi) too. She told the PM that we want a discussion on Manipur inside the House. I think PM had not… pic.twitter.com/y7QTZDFwgt

    — ANI (@ANI) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया. जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई. संसद सत्र के पहले दिन नेता आमतौर पर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने आग्रह किया कि मणिपुर की हिंसा के विषय पर सदन में चर्चा कराई जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गुरुवार को संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा. उन्होंने कहा, 'मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है...इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.' बता दें कि 11 अगस्त तक चलने वाले संसद के मानसून सत्र में सरकार 30 से अधिक बिल पास करवाने की कोशिश में है.

ये भी पढ़ें- Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.