ETV Bharat / bharat

केरल चुनाव : सोनिया गांधी ने किया विभाजनकारी ताकतों को हराने का आह्वान

केरल विधानसभा की सभी 140 सीटों के लिए आज मतदान होगा. इस चुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ और सत्तारूढ़ एलडीएफ के बीच मुख्य मुलाबला माना जा रहा है. मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने एक बयान जारी कर केरल के लोगों से यूडीएफ के पक्ष में वोट करने की अपील की है. साथ ही विभाजनकारी ताकतों को हराने का आह्वान किया है.

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:26 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केरल के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के पक्ष में वोट करने की अपील की और साथ ही आह्वान किया कि वे समाज को बांट रही ताकतों को पराजित करें और अधिनायकवादी नेताओं को खारिज करें.

केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. मुख्य मुकाबला और यूडीएफ और सत्तारूढ़ एलडीएफ के बीच माना जा रहा है.

सोनिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'मुझे विश्वास है कि छह अप्रैल को आप लोग उन ताकतों को खारिज करेंगे, जो हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने और बांटने के अलावा कुछ नहीं जानतीं. मुझे भरोसा है कि आप अधिनायकवादी और तानाशाही नेतृत्व को खारिज करेंगे और एक बार फिर से कांग्रेस एवं यूडीएफ में विश्वास व्यक्त करेंगे.'

उन्होंने केरल की जनता का आह्वान किया, केरल में यूडीएफ को वोट देकर आप कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाएंगे. कांग्रेस ही उन विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर सकती है, जो भारत को नष्ट कर रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर यूडीएफ चुनाव जीतता है तो केरल में 'न्याय' योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत हर गरीब परिवार को प्रति महीना निश्चित राशि दी जाएगी.

पढ़ें- केरल विधानसभा चुनाव 2021: प्रमुख तथ्यों पर एक नजर

उन्होंने कहा कि यूडीएफ को वोट देने से केरल एक बार फिर विकास के रास्ते पर लौटेगा और अपनी अनोखी प्राकृतिक धरोहर को संजोकर रखेगा तथा ऐसा विकास होगा जो भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं को निमंत्रण नहीं देगा.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केरल के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की अगुवाई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के पक्ष में वोट करने की अपील की और साथ ही आह्वान किया कि वे समाज को बांट रही ताकतों को पराजित करें और अधिनायकवादी नेताओं को खारिज करें.

केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. मुख्य मुकाबला और यूडीएफ और सत्तारूढ़ एलडीएफ के बीच माना जा रहा है.

सोनिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'मुझे विश्वास है कि छह अप्रैल को आप लोग उन ताकतों को खारिज करेंगे, जो हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने और बांटने के अलावा कुछ नहीं जानतीं. मुझे भरोसा है कि आप अधिनायकवादी और तानाशाही नेतृत्व को खारिज करेंगे और एक बार फिर से कांग्रेस एवं यूडीएफ में विश्वास व्यक्त करेंगे.'

उन्होंने केरल की जनता का आह्वान किया, केरल में यूडीएफ को वोट देकर आप कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाएंगे. कांग्रेस ही उन विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला कर सकती है, जो भारत को नष्ट कर रही हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर यूडीएफ चुनाव जीतता है तो केरल में 'न्याय' योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत हर गरीब परिवार को प्रति महीना निश्चित राशि दी जाएगी.

पढ़ें- केरल विधानसभा चुनाव 2021: प्रमुख तथ्यों पर एक नजर

उन्होंने कहा कि यूडीएफ को वोट देने से केरल एक बार फिर विकास के रास्ते पर लौटेगा और अपनी अनोखी प्राकृतिक धरोहर को संजोकर रखेगा तथा ऐसा विकास होगा जो भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाओं को निमंत्रण नहीं देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.