हैदराबाद : तेलंगाना के वारंगल जिले के एक गांव से अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के अंतिम संस्कार को रोक दिया और खुद भी करने से इनकार कर दिया. बेटे ने जमीन के लालच में आकर मां का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.
यह मामला है वारंगल के जीलूगुला गांव का, जहां राजम्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया. मां की मृत्यु के बाद उसके छोटे बेटे रविंद्र की नजर उनकी 1.27 एकड़ जमीन पर आ गई और वह जमीन की मांग करने लगा.
रविंद्र का कहना है कि जब तक जमीन उसे नहीं दी जाती वह अंतिम संस्कार नहीं करेगा. वहीं उसने अंतिम संस्कार अपनी जमीन की बजाय अपने बड़े भाई की जमीन पर करने के लिए कहा. इस बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच बहस हो गई.
पढ़ें :- ओडिशा : कोरोना से शिक्षक की मौत, पत्रकारों और सरपंच ने किया अंतिम संस्कार
बहस बढ़ती देख रिश्तेदारों ने दोनों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन जब वे शांत नहीं हुए तो लोगों ने पुलिस को खबर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने राजम्मा का अंतिम संस्कार किया और दोनों भाईयों को समझाया. फिलहाल पुलिस ने दोनो को काउंसलिंग के लिए भेज दिया है.