हिंगोली: महाराष्ट्र के हिंगोली-दिग्रसवानी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. माता-पिता और भाई की हत्या को हादसा दिखाने और अपराध को छुपाने के लिए आरोपियों ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल के प्रेरणा ली थी. साथ ही पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने दृश्यम फिल्म भी कई बार देखी थी. हिंगोली पुलिस ने बताया कि जांच में जानकारी सामने आई है कि हत्या की योजना पूरे विस्तार से बनाई गई थी और बहुत ही शांत दिमाग से इसे अंजाम दिया गया था.
लड़के ने बार-बार पैसे मांगने और अपने रिश्तेदारों को बदनाम करने के बहाने अपनी मां, पिता और भाई की हत्या कर दी थी. आरोपी ने घटना को हादसा बताया था. इस सारे फर्जीवाड़े का अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी महेंद्र जाधव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि दिग्रसवानी, हिंगोली के महेंद्र जाधव ने योजना बनाकर अपनी मां, पिता और छोटे भाई की हत्या की और इस हत्याकांड को एक हादसा दिखाने का प्रयास किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 जनवरी को दिग्रसवानी के कुंडलिक जाधव, कलावती जाधव और आकाश जाधव की दोपहिया वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि उनके ही दूसरे बेटे ने अपने माता-पिता और भाई की हत्या की थी. बसंबा थाने के पुलिस निरीक्षक विलास चावली ने बताया कि आरोपी ने टीवी सीरियल और क्राइम फिल्में देखकर हत्या की थी.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीती 9 जनवरी की रात अपने भाई आकाश जाधव को नींद की गोलियां दीं. इसके बाद उसने करंट लगाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उसने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी और उसके शव को दिग्रुसवानी से सिरसम रोड पर एक मोड़ पर सड़क की खाई में फेंक दिया. इसके बाद अगले दिन दोपहर में मां को चाय में नींद की गोलियां देकर खेत में ले गया और मां की हत्या कर दी.
उसने अपनी मां के शव को खेत में ही छोड़ दिया. रात में वह मां के शव को वहीं फेंकने ले गया, जहां उसने आकाश के शव को फेंका था. देर रात घर लौटने के बाद उसने अपने पिता की भी इसी तरह से हत्या कर दी और शव को रात के अंधेरे में उसी गड्ढे में ले गया. हत्या करने के बाद उसने उसे एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया और तीनों शवों पर अपनी बाइक फेंक दी. सुबह हादसे की खबर फैलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.