जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में तीन सैनिक शहीद हो गए. गुरुवार और शुक्रवार को हुई गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा पर बिना कारण ही संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने आगे कहा कहा कि दुश्मन की गोलाबारी का हमारे जवानों ने कड़ा जवाब दिया. इस घटना में सूबेदार स्वतंत्र सिंह, नाइक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
पाकिस्तान ने गुरुवार और शुक्रवार के बीच पुंछ और सुंदरबनी सेक्टर व राजौरी जिले में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.