ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, हिमाचल में बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें

हिमाचल की लाहौल घाटी बर्फबारी के बाद अब बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. यहां लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा हुआ है. दूसरी तरफ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को बर्फ और मलबा हटाए जाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है. भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर पांच दिन से यातायात बंद था.

snowfall rain
बर्फीले तूफान
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:14 PM IST

कुल्लू/श्रीनगर : हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, घाटी में बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालांकि, कुछ जगह पर बर्फबारी के बाद ग्रामीण युवाओं की ओर से गांव तक आने जाने का रास्ता भी खुद बहाल किया गया, लेकिन बर्फीले तूफान ने उनकी मेहनत पर फिर से पानी फेर दिया है. वहीं, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को बीते शुक्रवार को बर्फ और मलबा हटाए जाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है. भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर पांच दिन से यातायात बंद था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हिमाचल के लाहौल स्पीति में आया बर्फीला तूफान

उन्होंने कहा कि पूरी घाटी के मौसम में सुधार हुआ है, फिर भी कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाले इस एकमात्र राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है.

24 घंटे में कई जगह बारिश होने का अनुमान
नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्‍थान में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने और अगले चौबीस घंटे में कई जगह बारिश होने का अनुमान है. राज्‍य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा और बादल छाये रहे.

हिमाचल में बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें
शुक्रवार शाम के समय भी अचानक लाहौल घाटी के कुछ इलाकों में बर्फीला तूफान चलना शुरू हुआ, जो काफी देर तक चलता रहा. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया. बर्फीले तूफान के कारण सारी बर्फ उड़कर एक बार फिर से सड़कों पर जम गई है.

हिमाचल में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ
इससे बीआरओ को भी सड़क बहाली में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. हालांकि केलांग से सिस्सू होते हुए अचानक सड़क मार्ग को बीआरओ के डोजर की ओर से बहाल कर दिया गया है, लेकिन बर्फीले तूफान के चलते घाटी के अन्य सड़कों को खोलने में बीआरओ के कर्मचारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.

हिमाचल में लोगों से एहतियात बरतने की अपील
इस दौरान डीसी पंकज राय ने बताया कि मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में लोग पूरी एहतियात बरतें. गौर रहे कि बीते कुछ दिनों पहले भी लाहौल घाटी के जॉब रंग व साथ लगते गांव के पहाड़ों से हिमस्खलन हुआ था और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. अब बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

पढे़ं : नगालैंड दजुकू घाटी : कुछ हिस्सों में आग बुझाने का संघर्ष 9वें दिन भी जारी

दिल्ली में छाये बादल
दिल्ली में तापमान घटकर शुक्रवार को 9.6 डिग्री सेल्सियस पर चला आया. एक दिन पहले यहां तापमान बढ़कर 14.4 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट नहीं आ रही है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड बदस्तूर जारी
पंजाब और हरियाणा में ठंड बदस्तूर जारी है और हरियाणा का हिसार शुक्रवार को सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

कुल्लू/श्रीनगर : हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में जहां बीते दिनों जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, घाटी में बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हालांकि, कुछ जगह पर बर्फबारी के बाद ग्रामीण युवाओं की ओर से गांव तक आने जाने का रास्ता भी खुद बहाल किया गया, लेकिन बर्फीले तूफान ने उनकी मेहनत पर फिर से पानी फेर दिया है. वहीं, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को बीते शुक्रवार को बर्फ और मलबा हटाए जाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है. भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर पांच दिन से यातायात बंद था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हिमाचल के लाहौल स्पीति में आया बर्फीला तूफान

उन्होंने कहा कि पूरी घाटी के मौसम में सुधार हुआ है, फिर भी कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाले इस एकमात्र राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है.

24 घंटे में कई जगह बारिश होने का अनुमान
नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्‍थान में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने और अगले चौबीस घंटे में कई जगह बारिश होने का अनुमान है. राज्‍य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा और बादल छाये रहे.

हिमाचल में बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें
शुक्रवार शाम के समय भी अचानक लाहौल घाटी के कुछ इलाकों में बर्फीला तूफान चलना शुरू हुआ, जो काफी देर तक चलता रहा. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया. बर्फीले तूफान के कारण सारी बर्फ उड़कर एक बार फिर से सड़कों पर जम गई है.

हिमाचल में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ
इससे बीआरओ को भी सड़क बहाली में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. हालांकि केलांग से सिस्सू होते हुए अचानक सड़क मार्ग को बीआरओ के डोजर की ओर से बहाल कर दिया गया है, लेकिन बर्फीले तूफान के चलते घाटी के अन्य सड़कों को खोलने में बीआरओ के कर्मचारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं.

हिमाचल में लोगों से एहतियात बरतने की अपील
इस दौरान डीसी पंकज राय ने बताया कि मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ा हुआ है. ऐसे में लोग पूरी एहतियात बरतें. गौर रहे कि बीते कुछ दिनों पहले भी लाहौल घाटी के जॉब रंग व साथ लगते गांव के पहाड़ों से हिमस्खलन हुआ था और जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. अब बर्फीले तूफान ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

पढे़ं : नगालैंड दजुकू घाटी : कुछ हिस्सों में आग बुझाने का संघर्ष 9वें दिन भी जारी

दिल्ली में छाये बादल
दिल्ली में तापमान घटकर शुक्रवार को 9.6 डिग्री सेल्सियस पर चला आया. एक दिन पहले यहां तापमान बढ़कर 14.4 डिग्री सेल्सियस था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट नहीं आ रही है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड बदस्तूर जारी
पंजाब और हरियाणा में ठंड बदस्तूर जारी है और हरियाणा का हिसार शुक्रवार को सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.