ETV Bharat / bharat

स्पीति घाटी में याक पर Snow Leopard का अटैक, देखें वीडियो

स्नो लेपर्ड को लाहौल स्पीति की वादियां रास आ रही है और वह आए दिन ग्रामीण इलाकों के आसपास भी चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, स्नो लेपर्ड का एक वीडियो और सामने आया है जिसमें हिम तेंदुआ एक याक का शिकार करने के लिए उस पर झपटा मार रहा है. बता दें कि जिला लाहौल स्पीति में अब स्नो लेपर्ड का कुनबा बढ़ने लगा है. इन दिनों लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है जिस वजह से वन्य प्राणी शिकार की तलाश में निचले इलाकों का रुख करते हैं. आए दिन लोग इन्हें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. (Snow Leopard in Lahaul Spiti) (Snow Leopard Attacks Yak) (Snow Leopard hunting Yak)

Snow Leopard in Lahaul Spiti
Snow Leopard in Lahaul Spiti
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:57 PM IST

लाहौल स्पीति में स्नो लेपर्ड का कुनबा बढ़ने लगा है

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों भारी हिमपात हुआ है. ऐसे में वन्य प्राणी भोजन की तलाश में निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं. लाहौल घाटी में भी आईबैक्स के झुंड जहां ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास नजर आ रहे हैं. तो वहीं, अब स्नो लेपर्ड भी आए दिन गांव के ऊपरी इलाकों में नजर आ रहे हैं. बीते दिन भी हुई बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के दालग में एक स्नो लेपर्ड सड़क किनारे घूमता हुआ नजर आया. जिसे वहां से गुजर रहे वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद किया.

याक पर स्नो लेपर्ड का अटैक: स्पीति घाटी में भी एक स्नो लेपर्ड अपनी भूख मिटाने के लिए याक पर झपटा मारता हुआ नजर आया. इसका भी एक वीडियो स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह स्नो लेपर्ड पहाड़ी से नीचे की ओर लंबी छलांक लगाता है. हालांकि याक भी अपना बचाव करता वीडियो में दिख रहा है. इस साल स्नो लेपर्ड काफी संख्या में निचले इलाकों में उतरे हैं.

लाहौल स्पीति में बढ़ रहा स्नो लेपर्ड का कुनबा: तीन फरवरी को भी लाहौल के मुख्यालय केलांग के समीप बिलिंग गांव की पहाड़ पर बर्फ में 3 स्नो लेपर्ड खेलते हुए नजर. जिनका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया. वहीं, मुलिंग पुल के पास भी तीन स्नो लेपर्ड के शावक सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए थे. इससे पता चलता है कि लाहौल स्पीति का वातावरण स्नो लेपर्ड के लिए एक बेहतरीन शरण स्थली बना हुआ है. लाहौल घाटी में भी कई पंचायतों में वन्य प्राणी के शिकार पर रोक लगाई गई है. जिसके चलते भी अब यहां पर वन्य प्राणियों का कुनबा बढ़ रहा है.

विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा
विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा

विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा: लाहौल घाटी के जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध का कहना है कि स्नो लेपर्ड की बढ़ती आबादी वन्य प्राणी विभाग के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे समय से वन्य प्राणी विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है और जिस तरह से स्नो लेपर्ड अब लाहौल स्पीति में नजर आ रहे हैं. उससे पता चलता है कि अब इनकी तादाद बढ़ने लगी है. गौर रहे कि लाहौल स्पीति की पहाड़ियों में जमकर हिमपात हुआ है. जिसके चलते भोजन की तलाश में वन्य प्राणी निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Snow Leopard: लाहौल घाटी में बढ़ने लगा स्नो लेपर्ड का कुनबा, बिलिंग गांव में नजर आए 3 स्नो लेपर्ड

लाहौल स्पीति में स्नो लेपर्ड का कुनबा बढ़ने लगा है

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों भारी हिमपात हुआ है. ऐसे में वन्य प्राणी भोजन की तलाश में निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं. लाहौल घाटी में भी आईबैक्स के झुंड जहां ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास नजर आ रहे हैं. तो वहीं, अब स्नो लेपर्ड भी आए दिन गांव के ऊपरी इलाकों में नजर आ रहे हैं. बीते दिन भी हुई बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के दालग में एक स्नो लेपर्ड सड़क किनारे घूमता हुआ नजर आया. जिसे वहां से गुजर रहे वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद किया.

याक पर स्नो लेपर्ड का अटैक: स्पीति घाटी में भी एक स्नो लेपर्ड अपनी भूख मिटाने के लिए याक पर झपटा मारता हुआ नजर आया. इसका भी एक वीडियो स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह स्नो लेपर्ड पहाड़ी से नीचे की ओर लंबी छलांक लगाता है. हालांकि याक भी अपना बचाव करता वीडियो में दिख रहा है. इस साल स्नो लेपर्ड काफी संख्या में निचले इलाकों में उतरे हैं.

लाहौल स्पीति में बढ़ रहा स्नो लेपर्ड का कुनबा: तीन फरवरी को भी लाहौल के मुख्यालय केलांग के समीप बिलिंग गांव की पहाड़ पर बर्फ में 3 स्नो लेपर्ड खेलते हुए नजर. जिनका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया. वहीं, मुलिंग पुल के पास भी तीन स्नो लेपर्ड के शावक सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए थे. इससे पता चलता है कि लाहौल स्पीति का वातावरण स्नो लेपर्ड के लिए एक बेहतरीन शरण स्थली बना हुआ है. लाहौल घाटी में भी कई पंचायतों में वन्य प्राणी के शिकार पर रोक लगाई गई है. जिसके चलते भी अब यहां पर वन्य प्राणियों का कुनबा बढ़ रहा है.

विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा
विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा

विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा: लाहौल घाटी के जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध का कहना है कि स्नो लेपर्ड की बढ़ती आबादी वन्य प्राणी विभाग के लिए एक अच्छी खबर है. लंबे समय से वन्य प्राणी विभाग स्नो लेपर्ड के संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है और जिस तरह से स्नो लेपर्ड अब लाहौल स्पीति में नजर आ रहे हैं. उससे पता चलता है कि अब इनकी तादाद बढ़ने लगी है. गौर रहे कि लाहौल स्पीति की पहाड़ियों में जमकर हिमपात हुआ है. जिसके चलते भोजन की तलाश में वन्य प्राणी निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Snow Leopard: लाहौल घाटी में बढ़ने लगा स्नो लेपर्ड का कुनबा, बिलिंग गांव में नजर आए 3 स्नो लेपर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.