ETV Bharat / bharat

Bihar News: अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, खाना खाते ही कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत - Araria many children ill

बिहार के अररिया में मिड डे मील में सांप का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया है. फारबिसगंज के हाई स्कूल अमौना में खाना खाते ही 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में सांप का बच्चा था. जानें पूरा मामला..

अररिया में मिड डे मील में मिला सांप
अररिया में मिड डे मील में मिला सांप
author img

By

Published : May 27, 2023, 1:58 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:42 PM IST

मिड डे मील में परोसा गया बच्चों को सांप, कई छात्र बीमार

अररिया: 18 मई को बिहार के छपरा में मिड डे मील के खाने में छिपकली मिलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बड़ा मामला अररिया से सामने आया है. मामला फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना का है. मिड डे मील का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. दरअसल शनिवार होने के चलते बच्चों को स्कूल में मिड डे मील में खिचड़ी दी गई थी. स्कूल में तब अफरातफरी का माहौल बन गया जब, थाली में सांप का बच्चा दिखा. लेकिन इससे पहले की कुछ बच्चों ने खिचड़ी खा ली थी. वहीं आधिकारिक तौर पर 25 बच्चों के बीमार होने की पुष्टि की गई है.

पढ़ें- Chapra News: मिड-डे-मील में मरी हुई छिपकली, खाना खाने से 35 बच्चे बीमार

अररिया में मिड डे मील में मिला सांप: जिन बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था, उन्हें उल्टी होने लगी. जैसे ही इसकी सूचना जोगबनी थाना को मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही फारबिसगंज एसडीओ और एसडीपीओ को सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बीमार बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया. इस घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और अभिभावक भारी संख्या में स्कूल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे. कुछ लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट भी की है.इधर अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अभिभावकों को एसडीओ सुरेंद्र अलबेला समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. साथ ही इस घटना में जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि यह मामला सरासर अनदेखी किए जाने का है.

"सांप का बच्चा मध्याह्न भोजन में कैसे आया, यह आश्चर्य की बात है. मामले की जांच की जाएगी. अच्छे तरीके से जांच की जाएगी ताकि घटना की स्थिति स्पष्ट हो सके. अफवाह फैल गई थी कि करीब सौ बच्चे बीमार हुए थे. लेकिन फिलहाल 25 ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. फारबिसगंज अस्पताल में उन सभी का इलाज चल रहा है और स्थिति बेहतर है."- सुरेंद्र अलबेला, एसडीओ

100 से ज्यादा बच्चे बीमार: जानकारी के अनुसार खाना स्कूल में नहीं बना था और सप्लायर के द्वारा पहुंचाया गया था. सभी अभिभावक अपने बच्चों की हालत की जानकारी लेने स्कूल में घुसना चाह रहे थे. इससे हंगामा और बढ़ गया. कुछ अभिभावकों को जैसे ही पता चला कि बच्चे अस्पताल में हैं, सभी भागते हुए अस्पताल पहुंचे. लेकिन अभी भी स्कूल के बाहर अभिभावकों और ग्रामीणों का हंगामा जारी है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

सभी बच्चे खतरे से बाहर: मौके पर मौजूद अमौना पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना खान ने बताया कि इसमें स्कूल का कोई दोष नहीं है. खाना कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा सप्लाई किया जाता है. उसी में सांप निकला है. अस्पताल में बच्चों का इलाज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं.

"मिड डे मील के तहत बच्चों को खाना परोसा गया. खाने में सांप मिला था. ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्कूल में खाना नहीं बनाया जाता है. बाहर से खाना आता है. प्रशासन को विभागीय लापरवाही पर लगाम लगाने की जरूरत है."- मुन्ना खान, पूर्व मुखिया, अमौना पंचायत

मिड डे मील में परोसा गया बच्चों को सांप, कई छात्र बीमार

अररिया: 18 मई को बिहार के छपरा में मिड डे मील के खाने में छिपकली मिलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और बड़ा मामला अररिया से सामने आया है. मामला फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जोगबनी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना का है. मिड डे मील का खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई है. दरअसल शनिवार होने के चलते बच्चों को स्कूल में मिड डे मील में खिचड़ी दी गई थी. स्कूल में तब अफरातफरी का माहौल बन गया जब, थाली में सांप का बच्चा दिखा. लेकिन इससे पहले की कुछ बच्चों ने खिचड़ी खा ली थी. वहीं आधिकारिक तौर पर 25 बच्चों के बीमार होने की पुष्टि की गई है.

पढ़ें- Chapra News: मिड-डे-मील में मरी हुई छिपकली, खाना खाने से 35 बच्चे बीमार

अररिया में मिड डे मील में मिला सांप: जिन बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था, उन्हें उल्टी होने लगी. जैसे ही इसकी सूचना जोगबनी थाना को मिली वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही फारबिसगंज एसडीओ और एसडीपीओ को सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बीमार बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती करवाया. इस घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और अभिभावक भारी संख्या में स्कूल के पास पहुंचकर हंगामा करने लगे. कुछ लोगों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट भी की है.इधर अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार अभिभावकों को एसडीओ सुरेंद्र अलबेला समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. साथ ही इस घटना में जो भी जिम्मेदार होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि यह मामला सरासर अनदेखी किए जाने का है.

"सांप का बच्चा मध्याह्न भोजन में कैसे आया, यह आश्चर्य की बात है. मामले की जांच की जाएगी. अच्छे तरीके से जांच की जाएगी ताकि घटना की स्थिति स्पष्ट हो सके. अफवाह फैल गई थी कि करीब सौ बच्चे बीमार हुए थे. लेकिन फिलहाल 25 ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. फारबिसगंज अस्पताल में उन सभी का इलाज चल रहा है और स्थिति बेहतर है."- सुरेंद्र अलबेला, एसडीओ

100 से ज्यादा बच्चे बीमार: जानकारी के अनुसार खाना स्कूल में नहीं बना था और सप्लायर के द्वारा पहुंचाया गया था. सभी अभिभावक अपने बच्चों की हालत की जानकारी लेने स्कूल में घुसना चाह रहे थे. इससे हंगामा और बढ़ गया. कुछ अभिभावकों को जैसे ही पता चला कि बच्चे अस्पताल में हैं, सभी भागते हुए अस्पताल पहुंचे. लेकिन अभी भी स्कूल के बाहर अभिभावकों और ग्रामीणों का हंगामा जारी है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

सभी बच्चे खतरे से बाहर: मौके पर मौजूद अमौना पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना खान ने बताया कि इसमें स्कूल का कोई दोष नहीं है. खाना कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा सप्लाई किया जाता है. उसी में सांप निकला है. अस्पताल में बच्चों का इलाज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं.

"मिड डे मील के तहत बच्चों को खाना परोसा गया. खाने में सांप मिला था. ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्कूल में खाना नहीं बनाया जाता है. बाहर से खाना आता है. प्रशासन को विभागीय लापरवाही पर लगाम लगाने की जरूरत है."- मुन्ना खान, पूर्व मुखिया, अमौना पंचायत

Last Updated : May 27, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.