ETV Bharat / bharat

हिमाचल में देखे गए किंग कोबरा को लेकर सर्प विशेषज्ञ ने बताई रहस्यभरी बातें - हिमाचल में देखे गए किंग कोबरा

सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार ने हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा की साइटिंग की तस्वीर को सांझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, आजकल सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में किंग कोबरा देखे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल है. कई फेसबुक मित्रों ने मुझसे इस वीडियो की सत्यता और सांप की पहचान के बारे में पूछा है.

किंग कोबरा
किंग कोबरा
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 1:45 PM IST

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दुनिया के सबसे लंबे और जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग को लेकर शोधकर्ता भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब इसी कड़ी में देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिमाचल में पहली बार देखे गए किंग कोबरा सांप से जुड़ी रहस्यभरी बातें सांझा की है.

वायरल वीडियो

कोबरा को लेकर सर्प विशेषज्ञ का पोस्ट
सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार ने हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा की साइटिंग की तस्वीर को सांझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- आजकल सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में किंग कोबरा देखे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल है. कई फेसबुक मित्रों ने मुझसे इस वीडियो की सत्यता और सांप की पहचान के बारे में पूछा है. मैंने वीडियो देखा. एक बहुत लंबा सांप मिट्टी की खंडनुमा भूतल पृष्ठ से किसी पहाड़ी में धीरे-धीरे चढ़ रहा है. सांप काफी विशाल है. उसका रंग भूरे मिट्टी की कलर का और उस पर उजली धारियां हैं. वीडियो से संबंधित सांप की फोटो भी उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ शेयर की है.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश : हरा होने लगा गंगा का पानी, बनारस से मिर्जापुर तक जांच शुरू

सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने आगे लिखा दोस्तों, यह सांप किंग कोबरा ही है. आम लोगों को भ्रांति इस कारण हो रही है, क्योंकि ज्यादातर जो तस्वीरें किंग कोबरा की दिखती हैं, उसमें वह काला होता है, लेकिन परिवेश के अनुसार एक ही प्रजाति के सांप के रंग में थोड़ा अंतर आता है. यह किंग कोबरा वहां की मिट्टी के अनुसार, काला न होकर धूसर रंग का है और इस कारण इसकी श्वेत पट्टी और पट्टी को बनाने वाले काले किनारे स्पष्ट दिख रहे हैं.

कोबरा मिलने से आश्चर्य नहीं
सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने आगे लिखा, हिमाचल प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा देखे जाने को लेकर वन विभाग एवं मीडिया काफी उत्साहित हैं, लेकिन उस क्षेत्र को देखने से स्पष्ट है कि हिमाचल का यह दक्षिणी जिला बिल्कुल उत्तरांचल से सटा है, जहां किंग कोबरा पर्याप्त संख्या में देखे जाते रहे हैं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. शिवालिक की श्रेणियों में किंग का मिलना सामान्य है. अब मनुष्य ने पहली बार एक्सप्लोर किया, यह अलग बात है. अभी भी बहुत से इलाके हैं, जहां मनुष्य की आवाजाही नहीं है इसलिए इस भव्य सर्प के रहने का पता नहीं है.

पढ़ें- तमिलनाडु में शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

सुनील ने लिखा कि आश्चर्य तब होता यदि यह 2500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर मिलता क्योंकि अभी तक 2400 मीटर से ऊपर किंग कोबरा नहीं मिला है. उन्होंने आगे लिखा कि किंग कोबरा बड़ा भव्य और अनूठा सांप है. 19 फीट तक लंबाई वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है और यह दुनिया के किसी भी विषैले सांप को मारने की क्षमता रखता है. इसके एक दंश में निकले जहर से 20 लोगों की जान जा सकती है और एक हाथी भी मर सकता है.

देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ हैं सुनील कुमार
बता दें कि सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार द्वारा बनकिस्सा और बात बनेचर किताबें भी आई हैं. वह देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ भी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सिरमौर जिला की शिवालिक पहाड़ियों में 10 से 15 फिट का किंग कोबरा सांप साइटिंग करते हुए देखा गया था. वन्य प्राणी विभाग ने भी दावा किया था कि इससे पहले किंग कोबरा की साइटिंग प्रदेश में कभी नहीं देखी गई है.

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दुनिया के सबसे लंबे और जहरीले सांप किंग कोबरा की साइटिंग को लेकर शोधकर्ता भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अब इसी कड़ी में देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिमाचल में पहली बार देखे गए किंग कोबरा सांप से जुड़ी रहस्यभरी बातें सांझा की है.

वायरल वीडियो

कोबरा को लेकर सर्प विशेषज्ञ का पोस्ट
सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार ने हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा की साइटिंग की तस्वीर को सांझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- आजकल सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में किंग कोबरा देखे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल है. कई फेसबुक मित्रों ने मुझसे इस वीडियो की सत्यता और सांप की पहचान के बारे में पूछा है. मैंने वीडियो देखा. एक बहुत लंबा सांप मिट्टी की खंडनुमा भूतल पृष्ठ से किसी पहाड़ी में धीरे-धीरे चढ़ रहा है. सांप काफी विशाल है. उसका रंग भूरे मिट्टी की कलर का और उस पर उजली धारियां हैं. वीडियो से संबंधित सांप की फोटो भी उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ शेयर की है.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश : हरा होने लगा गंगा का पानी, बनारस से मिर्जापुर तक जांच शुरू

सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने आगे लिखा दोस्तों, यह सांप किंग कोबरा ही है. आम लोगों को भ्रांति इस कारण हो रही है, क्योंकि ज्यादातर जो तस्वीरें किंग कोबरा की दिखती हैं, उसमें वह काला होता है, लेकिन परिवेश के अनुसार एक ही प्रजाति के सांप के रंग में थोड़ा अंतर आता है. यह किंग कोबरा वहां की मिट्टी के अनुसार, काला न होकर धूसर रंग का है और इस कारण इसकी श्वेत पट्टी और पट्टी को बनाने वाले काले किनारे स्पष्ट दिख रहे हैं.

कोबरा मिलने से आश्चर्य नहीं
सुनील कुमार सिंक्रेटिक ने आगे लिखा, हिमाचल प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा देखे जाने को लेकर वन विभाग एवं मीडिया काफी उत्साहित हैं, लेकिन उस क्षेत्र को देखने से स्पष्ट है कि हिमाचल का यह दक्षिणी जिला बिल्कुल उत्तरांचल से सटा है, जहां किंग कोबरा पर्याप्त संख्या में देखे जाते रहे हैं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. शिवालिक की श्रेणियों में किंग का मिलना सामान्य है. अब मनुष्य ने पहली बार एक्सप्लोर किया, यह अलग बात है. अभी भी बहुत से इलाके हैं, जहां मनुष्य की आवाजाही नहीं है इसलिए इस भव्य सर्प के रहने का पता नहीं है.

पढ़ें- तमिलनाडु में शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

सुनील ने लिखा कि आश्चर्य तब होता यदि यह 2500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर मिलता क्योंकि अभी तक 2400 मीटर से ऊपर किंग कोबरा नहीं मिला है. उन्होंने आगे लिखा कि किंग कोबरा बड़ा भव्य और अनूठा सांप है. 19 फीट तक लंबाई वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है और यह दुनिया के किसी भी विषैले सांप को मारने की क्षमता रखता है. इसके एक दंश में निकले जहर से 20 लोगों की जान जा सकती है और एक हाथी भी मर सकता है.

देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ हैं सुनील कुमार
बता दें कि सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार द्वारा बनकिस्सा और बात बनेचर किताबें भी आई हैं. वह देश के जाने-माने सर्प विशेषज्ञ भी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सिरमौर जिला की शिवालिक पहाड़ियों में 10 से 15 फिट का किंग कोबरा सांप साइटिंग करते हुए देखा गया था. वन्य प्राणी विभाग ने भी दावा किया था कि इससे पहले किंग कोबरा की साइटिंग प्रदेश में कभी नहीं देखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.