ETV Bharat / bharat

3 फीट की उषा ने सीएम योगी के साथ खिंचवाई फोटो, बोली- आपके असिरबाद अब हमरो पक्का मकान बनि गइल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित जनता दरबार में सीएम योगी ने फरियादियों की फरियाद सुनी. वहीं, इस दौरान कुछ लोग सीएम योगी का आभार व्यक्त करने पहुंचे. जनता दरबार में पहुंची एक 3 फीट की महिला ने सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 2:01 PM IST

गोरखपुरः गोरखनाथ मंदिर में सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनता दर्शन में लोग सिर्फ अपनी परेशानियां लेकर ही नहीं आए थे, बल्कि कुछ मुख्यमंत्री से मिले संबल के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने भी पहुंचे थे. इन्हीं में एक महिला उषा भी शामिल थी. उषा ने कहा कि 'धन्य हो महाराज जी! आपके कृपा से अउर असिरबाद से अब हमरो पक्का मकान बनि गइल. एक बेर ले त अइसन लगत, रहल की हम्मन के जिनगी मड़ईये में बीती जाई, लेकिन आप हमरे जइसन न जाने केतना जनी के पक्का मकान के मालिक बना दिहलीं. अब महाराज जी बस आपके साथे फोटो खींचवउले के इच्छा बा'.

जनता दर्शन के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उषा ने उन्हें बताया कि उन्हें सरकारी योजना से आवास मिल गया है और इसके लिए वह धन्यवाद देने आई हैं. उषा ने सीएम योगी से उनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया. आग्रह स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसी दौरान गोरखपुर में सीएम ने जनता दरबार (Janta Darbar Gorakhpur) में दूरदराज से आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी. इस दौरान अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने और अपराधियों पर सख्ती में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. साथ ही जग के कल्याण के लिए रुद्राभिषेक भी किया.

जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद गए और बड़े इत्मीनान से एक-एक कर सबकी बात सुनी. सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. हर समस्या का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण समाधान होगा. कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

सीएम योगी ने कहा इस्टीमेट उपलब्ध होते ही भरपूर मदद की जाएगी. पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा. जमीन कब्जाने की कुछ शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है. जमीन कब्जा करने या दबंगई करने वालों को करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा. सीएम से मिली आश्वस्ति के बाद सभी लोग संतुष्ट नजर आए.

पढ़ेंः Janta Darbar Gorakhpur : सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, रुद्राभिषेक कर जग कल्याण की कामना की

गोरखपुरः गोरखनाथ मंदिर में सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जनता दर्शन में लोग सिर्फ अपनी परेशानियां लेकर ही नहीं आए थे, बल्कि कुछ मुख्यमंत्री से मिले संबल के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने भी पहुंचे थे. इन्हीं में एक महिला उषा भी शामिल थी. उषा ने कहा कि 'धन्य हो महाराज जी! आपके कृपा से अउर असिरबाद से अब हमरो पक्का मकान बनि गइल. एक बेर ले त अइसन लगत, रहल की हम्मन के जिनगी मड़ईये में बीती जाई, लेकिन आप हमरे जइसन न जाने केतना जनी के पक्का मकान के मालिक बना दिहलीं. अब महाराज जी बस आपके साथे फोटो खींचवउले के इच्छा बा'.

जनता दर्शन के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उषा ने उन्हें बताया कि उन्हें सरकारी योजना से आवास मिल गया है और इसके लिए वह धन्यवाद देने आई हैं. उषा ने सीएम योगी से उनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया. आग्रह स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने उनके साथ फोटो खिंचवाई. इसी दौरान गोरखपुर में सीएम ने जनता दरबार (Janta Darbar Gorakhpur) में दूरदराज से आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी. इस दौरान अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने और अपराधियों पर सख्ती में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. साथ ही जग के कल्याण के लिए रुद्राभिषेक भी किया.

जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद गए और बड़े इत्मीनान से एक-एक कर सबकी बात सुनी. सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. हर समस्या का जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण समाधान होगा. कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

सीएम योगी ने कहा इस्टीमेट उपलब्ध होते ही भरपूर मदद की जाएगी. पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होने दिया जाएगा. जमीन कब्जाने की कुछ शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है. जमीन कब्जा करने या दबंगई करने वालों को करारा कानूनी सबक सिखाया जाएगा. सीएम से मिली आश्वस्ति के बाद सभी लोग संतुष्ट नजर आए.

पढ़ेंः Janta Darbar Gorakhpur : सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, रुद्राभिषेक कर जग कल्याण की कामना की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.