नई दिल्ली : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने गए किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader Rakesh Tikait ) के खिलाफ सैकड़ों नागरिकों ने नारेबाजी की.
टिकैत के खिलाफ नारे लगाने वाले एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि 'हमने राकेश टिकैत का विरोध इसलिए किया, क्योंकि पिछले कई महीनों से वह भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की आलोचना कर रहे थे.'
ऐसे सैकड़ों लोग थे जिन्होंने राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी की. उल्लेखनीय है कि राकेश टिकैत समेत कई अन्य किसान संगठन केंद्र के कृषि बिलों का विरोध करते रहे हैं. शुक्रवार को जब टिकैत जनरल रावत के आवास पर पहुंचे तो उन्हें 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर जुटे नागरिकों के रोष का सामना करना पड़ा.
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ें - CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां शनिवार को गंगा में होगी प्रवाहित
ये भी पढ़ें - CDS Bipin Rawat Death News : पीएम मोदी ने सीडीएस रावत और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
ये भी पढ़ें - कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश पर अटकलों से वायुसेना परेशान, कहा मृतकों की गरिमा का सम्मान करें
ये भी पढ़ें - Bipin Rawat Chopper Crash: वेलिंग्टन में शहीदों को दी गई आखिरी सलामी