ETV Bharat / bharat

तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक MLA पर चप्पल फेंकी गई - तालाब निरीक्षण विधायक एआईएडीएमके विधायक

तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के एक गांव अन्नाद्रमुक विधायक वी जयरमन (MLA V Jayaraman) एक तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक वी जयरमन ((MLA V Jayaraman) की ओर चप्पल फेंकी गई.

AIADMK MLA V Jayaraman
अन्नाद्रमुक MLA वी जयरमन
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:16 PM IST

कोयंबटूर: तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के एक गांव में मंगलवार को तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक वी जयरमन ((MLA V Jayaraman) की तरफ चप्पल फेंकी गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई.

पोल्लाची विधानसभा सीट से विधायक और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता जयरमन कोठावड़ी गांव में एक तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे थे . तालाब कई सालों से पानी से भरा था.

पुलिस के मुताबिक, विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां विशेष पूजा करने पहुंचे थे और इसी दौरान कुछ द्रमुक कार्यकर्ताओं की तालाब के कई सालों बाद पानी से भरा होने का श्रेय लेने को लेकर अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की बहस के दौरान विधायक जयरमन की तरफ चप्पल फेंकी गई.

ये भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चप्पल विधायक को लगी या नहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विधायक को सुरक्षित अलग जगह ले गए और भीड़ को तितर-बितर किया.

ये भी पढ़ें: निलंबित सांसद अखिलेश सिंह का माफी मांगने से इनकार, कहा- किसानों और जनहित के मुद्दों को संसद में उठाना क्या गुनाह है?

(भाषा)

कोयंबटूर: तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले के एक गांव में मंगलवार को तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे अन्नाद्रमुक विधायक वी जयरमन ((MLA V Jayaraman) की तरफ चप्पल फेंकी गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई.

पोल्लाची विधानसभा सीट से विधायक और अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता जयरमन कोठावड़ी गांव में एक तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे थे . तालाब कई सालों से पानी से भरा था.

पुलिस के मुताबिक, विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां विशेष पूजा करने पहुंचे थे और इसी दौरान कुछ द्रमुक कार्यकर्ताओं की तालाब के कई सालों बाद पानी से भरा होने का श्रेय लेने को लेकर अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की बहस के दौरान विधायक जयरमन की तरफ चप्पल फेंकी गई.

ये भी पढ़ें: बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चप्पल विधायक को लगी या नहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विधायक को सुरक्षित अलग जगह ले गए और भीड़ को तितर-बितर किया.

ये भी पढ़ें: निलंबित सांसद अखिलेश सिंह का माफी मांगने से इनकार, कहा- किसानों और जनहित के मुद्दों को संसद में उठाना क्या गुनाह है?

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.