ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलियाई संघीय सीनेट चुनाव में किस्मत आजमा रहे छह पंजाबी उम्मीदवार - Australian federal senate polls

पंजाब से कई युवा नौकरी या व्यवसाय के लिए विदेश जाते हैं. वहीं विदेश में रहने वाले पंजाबी युवा कई सफलताएं भी हासिल कर रहे हैं. वे अपने घरों और परिवारों से दूर जाने के बाद भी कनाडा और यूनाइटेड किंगडम की संसदों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. इस बार ऑस्ट्रेलियाई सीनेट चुनाव में भी 6 पंजाबी कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई
ऑस्ट्रेलियाई
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:08 PM IST

चंडीगढ़: ऑस्ट्रेलिया के संघीय और सीनेट चुनावों में भी पंजाबी युवा शामिल हो रहे हैं, जो कि गर्व का विषय है. ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को वोटिंग खत्म हो रही है. इसमें करीब 6 पंजाबी उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बहुमत की सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को 151 सीटों में से कम से कम 76 सीटें जीतनी होंगी.

ये पंजाबी लड़ रहे हैं चुनाव: ऑस्ट्रेलिया में 6 पंजाबी समेत भारतीय मूल के 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छह पंजाबियों में ग्रीन पार्टी के टिकट पर क्वींसलैंड से नवदीप सिंह सिद्धू, वन नेशन पार्टी के माकिन से राजन वैद, लिबरल पार्टी के चिफल से जुगनदीप सिंह, ग्रीनवे (आजाद) से लवप्रीत सिंह नंदा, ट्रिमन गिल (ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी) शामिल हैं. साथ ही हरमीत कौर (ग्रुप एम) दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सीनेट से हैं.

ऑस्ट्रेलियाई संघीय सीनेट चुनाव के लिए छह पंजाबी उम्मीदवार मैदान में
ऑस्ट्रेलियाई संघीय सीनेट चुनाव के लिए छह पंजाबी उम्मीदवार मैदान में

यह भी पढ़ें- जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री से जी20 के घटनाक्रम पर चर्चा की

चंडीगढ़: ऑस्ट्रेलिया के संघीय और सीनेट चुनावों में भी पंजाबी युवा शामिल हो रहे हैं, जो कि गर्व का विषय है. ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को वोटिंग खत्म हो रही है. इसमें करीब 6 पंजाबी उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बहुमत की सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को 151 सीटों में से कम से कम 76 सीटें जीतनी होंगी.

ये पंजाबी लड़ रहे हैं चुनाव: ऑस्ट्रेलिया में 6 पंजाबी समेत भारतीय मूल के 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छह पंजाबियों में ग्रीन पार्टी के टिकट पर क्वींसलैंड से नवदीप सिंह सिद्धू, वन नेशन पार्टी के माकिन से राजन वैद, लिबरल पार्टी के चिफल से जुगनदीप सिंह, ग्रीनवे (आजाद) से लवप्रीत सिंह नंदा, ट्रिमन गिल (ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी) शामिल हैं. साथ ही हरमीत कौर (ग्रुप एम) दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सीनेट से हैं.

ऑस्ट्रेलियाई संघीय सीनेट चुनाव के लिए छह पंजाबी उम्मीदवार मैदान में
ऑस्ट्रेलियाई संघीय सीनेट चुनाव के लिए छह पंजाबी उम्मीदवार मैदान में

यह भी पढ़ें- जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री से जी20 के घटनाक्रम पर चर्चा की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.