हैदराबाद: तेलंगाना के कोट्टागुडम और छत्तीसगढ़ सीमा के सुकमा जिले में सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई. इसमें छह माओवादी (Six Naxals have been killed ) मारे गए. तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था.
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती (ENCOUNTER AT TELANGANA CHHATTISGARH BORDER ) इलाके में स्थित किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए.
भद्राद्री कोठागुडेम जिला के एसपी सुनील दत्त के अनुसार यह तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था.
ये भी पढ़ें- केरल: पुलिस पर हमले के सिलसिले में 24 प्रवासी कामगारों की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार चारला जोन से 25 किलोमीटर दूर कुर्नवल्ली-पेसरलापाडु वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. तेलंगाना पुलिस ने पुष्टि की कि छह माओवादी मारे गए है. मारे गये माओवादियों में 4 महिलाएं थीं जिसमें चारला क्षेत्र की खूंखार कमांडर मधु भी शामिल थी. पुलिस ने माओवादियों के छह शव बरामद किए हैं. पुलिस का तलाशी अभियान अभी जारी है.
अलर्ट हैं पुलिस
पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाश अभियान तेज कर दिया गया है.
पुलिस ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में 26 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों से दो आईईडी बरामद किए थे.
जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने जिले में नक्सल रोधी अभियानों में शामिल सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था बारुदी सुरंगों को हटाने के अभियान के दौरान धनोरा पुलिस थाने के तहत आने वाले अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक बरामद किए गए.
नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ के साथ ही पूरे बस्तर क्षेत्र में विकासात्मक कार्य चलने के कारण उग्रवादी स्थानीय लोगों का समर्थन गंवाने से हताश होकर सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं.