ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी - दिल्ली आबकारी घोटाला

अदालत ने ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है. इससे पहले शुक्रवार को कोर्ट ने मनी लांड्रिंग के केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि आठ मई तक बढ़ा दी है. शनिवार दोपहर दो बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश जारी किया. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सिसोदिया कोर्ट पहुंचे.

कोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका: एक दिन पहले शुक्रवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी था. बता दें कि इससे पहले कोर्ट द्वारा 26 अप्रैल को जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाना था, लेकिन फैसला तैयार न होने की वजह से जज ने फैसला सुनाने की अग्रिम तारीख 28 अप्रैल तय की थी. बता दें कि 29 अप्रैल तक सिसोदिया ईडी वाले केस में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब जमानत याचिका खारिज होने पर कोर्ट शनिवार को ईडी वाले केस में फिर से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाया है.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही कोर्ट ने सीबीआई वाले केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई है. इससे पहले सीबीआई वाले केस में भी राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है, जिसके बाद सिसोदिया ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. गुरुवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए आबकारी नीति घोटाले में शामिल होने को लेकर कई सबूत पेश किए. साथ ही यह भी कहा कि अगर सिसोदिया को जमानत दी जाती है तो वह मामले में गवाहों और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात, कहा- पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी

गौरतलब है कि वर्ष 2021-2022 के लिए दिल्ली की नई आबकारी नीति तैयार करने के दौरान शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया था. इस दौरान शराब की बिक्री पर शराब कारोबारियों को मिलने वाले कमीशन को बढ़ाकर पांच प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया गया था. जिससे सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसके बदले में 90 से 100 करोड़ रूपये आप नेताओं द्वारा लिए गए. इसी पैसे को ठिकाने लगाने के लिए मनी लांड्रिंग भी की गई, जिस पर ईडी ने भी केस दर्ज किया है. जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रिनोवेशन मामले पर LG ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि आठ मई तक बढ़ा दी है. शनिवार दोपहर दो बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश जारी किया. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सिसोदिया कोर्ट पहुंचे.

कोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका: एक दिन पहले शुक्रवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी था. बता दें कि इससे पहले कोर्ट द्वारा 26 अप्रैल को जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाना था, लेकिन फैसला तैयार न होने की वजह से जज ने फैसला सुनाने की अग्रिम तारीख 28 अप्रैल तय की थी. बता दें कि 29 अप्रैल तक सिसोदिया ईडी वाले केस में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब जमानत याचिका खारिज होने पर कोर्ट शनिवार को ईडी वाले केस में फिर से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाया है.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही कोर्ट ने सीबीआई वाले केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई है. इससे पहले सीबीआई वाले केस में भी राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है, जिसके बाद सिसोदिया ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. गुरुवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए आबकारी नीति घोटाले में शामिल होने को लेकर कई सबूत पेश किए. साथ ही यह भी कहा कि अगर सिसोदिया को जमानत दी जाती है तो वह मामले में गवाहों और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रियंका गांधी ने की पहलवानों से मुलाकात, कहा- पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी

गौरतलब है कि वर्ष 2021-2022 के लिए दिल्ली की नई आबकारी नीति तैयार करने के दौरान शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया था. इस दौरान शराब की बिक्री पर शराब कारोबारियों को मिलने वाले कमीशन को बढ़ाकर पांच प्रतिशत से 12 प्रतिशत किया गया था. जिससे सरकारी खजाने को कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. इसके बदले में 90 से 100 करोड़ रूपये आप नेताओं द्वारा लिए गए. इसी पैसे को ठिकाने लगाने के लिए मनी लांड्रिंग भी की गई, जिस पर ईडी ने भी केस दर्ज किया है. जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम आवास के रिनोवेशन मामले पर LG ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.