सिरसा : हरियाणा के जिला सिरसा में फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज ने लोगों की नींद उड़ा दी है. शनिवार शाम से शहर के काफी लोगों को अलग-अलग फेसबुक आईडी से 'Your Children Have Been Killed' (आपके बच्चे मारे गए हैं) लिखकर धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा है. इस मैसेज को पाने वाले लोगों की पैरों तले जमीन खिसक गई है. देर शाम शहर के कई लोगों ने इकट्ठा होकर सिरसा के एसपी और डिप्टी कमिश्नर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस मैसेज को पाने वाले सिरसा निवासी सुखदर्शन सिंह ने बताया कि रीना भाटिया नाम की एक फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर मैसेज आया कि 'योर चिल्ड्रेन हैव बीन किल्ड' इस मैसेज को पढ़ कर वो काफी परेशान हो गए. उन्हें अपने बच्चों की चिंता होने लगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करे.
वहीं दूसरे पीड़ित परम सोनी ने कहा कि उन्होंने जब इस बारे में फेसबुक पर लिखा तो मालूम हुआ कि यह मैसेज सिरसा में कई लोगों को आए हैं. कई लोगों को अलग-अलग आईडी से यही मैसेज आ रहे हैं. लोगों को परेशान किया जा रहा है. उनमें से कई लोगों के बच्चे इन दिनों बाहर हैं. लोगों को आशंका है कि इस तरह का कोई गिरोह चल रहा है. लोगों ने एसपी सिरसा, डीसी सिरसा से मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.