ETV Bharat / bharat

सिंगल डोज कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट, 80 फीसदी तक प्रभावी - सिंगल डोज कोरोना टीका स्पूतनिक

सिंगल डोज कोरोना टीका- स्पूतनिक लाइट, 80 फीसदी तक प्रभावी होगी. रूस की टीका उत्पादन करने वाली कंपनी ने यह दावा किया है. बता दें कि इसे पहले इसी कंपनी ने स्पूतनिक वी भी विकसित किया था.

कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट
कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:20 PM IST

Updated : May 6, 2021, 9:57 PM IST

नई दिल्ली : रूस की टीका निर्माता कंपनी ने सिंगल डोज कोरोना टीका- स्पूतनिक लाइट विकसित किया है. कंपनी के दावों के मुताबिक यह वैक्सीन 80 फीसदी तक प्रभावी है. इससे पहले कोरोना महामारी से बचाव के लिए विकसित की गई वैक्सीन- स्पूतनिक वी भी काफी देशों में प्रयोग की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि यह कंपनी की कोर वैक्सीन बनी रहेगी.

स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा
स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा

इस संबंध में रूस की टीका निर्माता कंपनी ने कहा है कि स्पूतनिक लाइट महामारी से लड़ने में तेज और भरोसेमंद साबित होगा.

महामारी से लड़ने में स्पूतनिक लाइट तेज और भरोसेमंद
महामारी से लड़ने में स्पूतनिक लाइट तेज और भरोसेमंद

बता दें कि इससे पहले रूस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्पूतनिक वी लॉन्च किया था. इस टीके को भविष्य में भी जारी रखने के संबंध में कंपनी ने कहा है कि स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा.

नई दिल्ली : रूस की टीका निर्माता कंपनी ने सिंगल डोज कोरोना टीका- स्पूतनिक लाइट विकसित किया है. कंपनी के दावों के मुताबिक यह वैक्सीन 80 फीसदी तक प्रभावी है. इससे पहले कोरोना महामारी से बचाव के लिए विकसित की गई वैक्सीन- स्पूतनिक वी भी काफी देशों में प्रयोग की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि यह कंपनी की कोर वैक्सीन बनी रहेगी.

स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा
स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा

इस संबंध में रूस की टीका निर्माता कंपनी ने कहा है कि स्पूतनिक लाइट महामारी से लड़ने में तेज और भरोसेमंद साबित होगा.

महामारी से लड़ने में स्पूतनिक लाइट तेज और भरोसेमंद
महामारी से लड़ने में स्पूतनिक लाइट तेज और भरोसेमंद

बता दें कि इससे पहले रूस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्पूतनिक वी लॉन्च किया था. इस टीके को भविष्य में भी जारी रखने के संबंध में कंपनी ने कहा है कि स्पूतनिक लाइट के बाजार में आने के बाद भी स्पूतनिक वी मिलता रहेगा.

Last Updated : May 6, 2021, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.