ETV Bharat / bharat

कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी से मिले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला

चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. उनके साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग भी थे.

singer sidhu moosewala (etv bharat)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 10:48 PM IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए. सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' बताया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं.'

चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि मूसेवाला 'अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता' मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां एक गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा वह राहुल गांधी का आशिर्वाद लेने आए थे. उन्होंने राहुल गांधी को अपनी विजन बताया वह वह पंजाब के लोगों का जीवन और बेहतर करना चाहते है. राहुल गांधी ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के विचारों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वह सीधे राजा वारिंग और हरीश चौधरी से कनेक्टेड है, जो उनके गुरू है.

इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला को एक युवा आइकन और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' के रूप में वर्णित किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं।

यहां बताना जरूरी होगा कि अमूसेवाला का विवादों से नाता है. बीते साल उनके गाने 'संजू' की वजह से उन पर हिंसा और बंदूकों के कल्चर को बढ़ावा देने के अरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: नीतीश के बयान पर थमा विवाद, महिला विधायक बोलीं- गलतफहमी हुई थी !

इस दौरान मूसेवाला का कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने इसे राज्य के इतिहास में काला दिन बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण युग ने कहा कि प्रदेश सरकार बंदूकों के कल्चर और अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जैसे लोगों को पार्टी में करने से उनके नापाक मंसूबे का पर्दाफाश किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मूसेवाला ने बताया है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में किए जा सकने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की मांग- मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दे मोदी सरकार

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए. सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' बताया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं.'

चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि मूसेवाला 'अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता' मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां एक गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा वह राहुल गांधी का आशिर्वाद लेने आए थे. उन्होंने राहुल गांधी को अपनी विजन बताया वह वह पंजाब के लोगों का जीवन और बेहतर करना चाहते है. राहुल गांधी ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के विचारों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वह सीधे राजा वारिंग और हरीश चौधरी से कनेक्टेड है, जो उनके गुरू है.

इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला को एक युवा आइकन और एक 'अंतरराष्ट्रीय हस्ती' के रूप में वर्णित किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं।

यहां बताना जरूरी होगा कि अमूसेवाला का विवादों से नाता है. बीते साल उनके गाने 'संजू' की वजह से उन पर हिंसा और बंदूकों के कल्चर को बढ़ावा देने के अरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: नीतीश के बयान पर थमा विवाद, महिला विधायक बोलीं- गलतफहमी हुई थी !

इस दौरान मूसेवाला का कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने इसे राज्य के इतिहास में काला दिन बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण युग ने कहा कि प्रदेश सरकार बंदूकों के कल्चर और अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जैसे लोगों को पार्टी में करने से उनके नापाक मंसूबे का पर्दाफाश किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मूसेवाला ने बताया है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में किए जा सकने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की मांग- मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा दे मोदी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.