मुंबई : गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में भर्ती (Singer Lata Mangeshkar in ICU) हैं. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital in Mumbai) की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा कि लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में हैं और उनकी निगरानी में हैं.
जानकारी के मुताबिक, गायिका लंता मंगेशकर को डॉक्टर ने एक बयान जारी किया है. डॉक्टर ने रविवार को अस्पताल में दोबारा भर्ती हुईं लता जी का हेल्थ अपडेट दिया है. गायिका लता मंगेशकर पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती (Lata Mangeshkar admitted in hospital) हैं. बता दें कि लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं.
लता जी का इलाज कर रहे मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि लता अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार लता की स्वास्थ्य अवस्था पर नजर रखे हुए हैं. एक बार फिर लता दीदी की सेहत बिगड़ी तो उन्होंने चिकित्सकों ने तुरंत वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था. चिकित्सकों की एक टीम 24 घंटे उनके इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद है.