ETV Bharat / bharat

डॉक्टर के तहखाने में सेंध लगाने के लिए खरीदा 90 लाख में मकान, करोड़ों की चांदी पर हाथ साफ - चांदी की चोरी

जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने जमीन के नीचे सुरंग खोदकर एक चिकित्सक के मकान से चांदी से भरा बॉक्स चोरी कर लिया. चांदी की कीमत को लेकर चिकित्सक ने पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं उपलब्ध करवाई है. भारी मात्रा में चांदी बताई जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों में होने की आशंका है.

चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा
चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:56 PM IST

जयपुर : यदि आपके आस-पास किसी खाली प्लॉट पर संदिग्ध निर्माण का कार्य चल रहा है तो सावधान हो जाएं, हो सकता है कि वो आपके घर में सेंध लगा रहे हों. ऐसी ही एक अनोखी चोरी की वारदात जयपुर से सामने आई हैं, जहां चोरों ने एक निर्माणाधीन घर से सुरंग बनाकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए जमीन के नीचे सुरंग खोदकर एक चिकित्सक के मकान से चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चिकित्सक को भी वारदात का पता सप्ताह भर पहले चला, जब उसे बॉक्स गायब मिला.

चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा

इस संबंध में चिकित्सक की ओर से वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, हालांकि कितनी कीमत की चांदी चोरी हुई है. अभी तक इसकी कोई भी जानकारी चिकित्सक की तरफ से पुलिस को मुहैया नहीं करवाई गई है. भारी मात्रा में चांदी बताई जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों में होने की आशंका है.

वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि वैशाली नगर डी ब्लॉक में रहने वाले चिकित्सक सुनीत सोनी ने मकान के बेसमेंट में रखी हुई चांदी चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया है. चिकित्सक के मकान के ठीक पीछे स्थित एक खंडहर नुमा मकान के कमरे से सुरंग खोदकर बदमाश चिकित्सक के मकान के बेसमेंट तक पहुंचे और चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चोरी की इस वारदात में चिकित्सक के किसी परिचित का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है.

करीब तीन महीने पहले ही चिकित्सक ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स बेसमेंट में रखा था और सप्ताह भर पहले बॉक्स वहां से गायब मिला और तब जाकर उसे चोरी का पता चला. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

एक महीना पहले ही खरीदा चिकित्सक के मकान के पीछे स्थित मकान

ईटीवी भारत की टीम ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि चिकित्सक के मकान के पीछे जो मकान मौजूद है, वह पिछले 20 साल से बंद पड़ा था और खंडहर की स्थिति में था. इस मकान को एक महीने पहले ही बनवारी नामक आदमी ने 90 लाख रुपए की कीमत में खरीदा. उसके बाद मकान में निर्माण कार्य कराने का हवाला देकर मकान के बाहर ऊंचे टीन शेड लगा दिए गए, ताकि अंदर क्या काम चल रहा है इसकी किसी को भी भनक ना लग सके.

वहीं मकान में बने एक कमरे से सुरंग खोदी गई और वह सुरंग जमीन के नीचे से होती हुई सीधा चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में जाकर खुली. इसी सुरंग के जरिए बदमाशों ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुराने की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सुरंग को फिर से पाट दिया और उसके ऊपर टाइल्स लगा दी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मकान खरीदने वाले बनवारी और मकान में काम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' बयान से कांग्रेस में मची खलबली? G-23 नेता जम्मू में कर सकते हैं बड़ा धमाका!

जयपुर : यदि आपके आस-पास किसी खाली प्लॉट पर संदिग्ध निर्माण का कार्य चल रहा है तो सावधान हो जाएं, हो सकता है कि वो आपके घर में सेंध लगा रहे हों. ऐसी ही एक अनोखी चोरी की वारदात जयपुर से सामने आई हैं, जहां चोरों ने एक निर्माणाधीन घर से सुरंग बनाकर करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए जमीन के नीचे सुरंग खोदकर एक चिकित्सक के मकान से चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चिकित्सक को भी वारदात का पता सप्ताह भर पहले चला, जब उसे बॉक्स गायब मिला.

चिकित्सक के घर सेंधमारी कर सुरंग बना चुरा ले गए चांदी से भरा बक्सा

इस संबंध में चिकित्सक की ओर से वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, हालांकि कितनी कीमत की चांदी चोरी हुई है. अभी तक इसकी कोई भी जानकारी चिकित्सक की तरफ से पुलिस को मुहैया नहीं करवाई गई है. भारी मात्रा में चांदी बताई जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों में होने की आशंका है.

वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि वैशाली नगर डी ब्लॉक में रहने वाले चिकित्सक सुनीत सोनी ने मकान के बेसमेंट में रखी हुई चांदी चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया है. चिकित्सक के मकान के ठीक पीछे स्थित एक खंडहर नुमा मकान के कमरे से सुरंग खोदकर बदमाश चिकित्सक के मकान के बेसमेंट तक पहुंचे और चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चोरी की इस वारदात में चिकित्सक के किसी परिचित का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है.

करीब तीन महीने पहले ही चिकित्सक ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स बेसमेंट में रखा था और सप्ताह भर पहले बॉक्स वहां से गायब मिला और तब जाकर उसे चोरी का पता चला. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

एक महीना पहले ही खरीदा चिकित्सक के मकान के पीछे स्थित मकान

ईटीवी भारत की टीम ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि चिकित्सक के मकान के पीछे जो मकान मौजूद है, वह पिछले 20 साल से बंद पड़ा था और खंडहर की स्थिति में था. इस मकान को एक महीने पहले ही बनवारी नामक आदमी ने 90 लाख रुपए की कीमत में खरीदा. उसके बाद मकान में निर्माण कार्य कराने का हवाला देकर मकान के बाहर ऊंचे टीन शेड लगा दिए गए, ताकि अंदर क्या काम चल रहा है इसकी किसी को भी भनक ना लग सके.

वहीं मकान में बने एक कमरे से सुरंग खोदी गई और वह सुरंग जमीन के नीचे से होती हुई सीधा चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में जाकर खुली. इसी सुरंग के जरिए बदमाशों ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुराने की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सुरंग को फिर से पाट दिया और उसके ऊपर टाइल्स लगा दी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मकान खरीदने वाले बनवारी और मकान में काम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' बयान से कांग्रेस में मची खलबली? G-23 नेता जम्मू में कर सकते हैं बड़ा धमाका!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.