करनाल: हरियाणा के करनाल की 6 साल की बेटी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करेगी. 26 जनवरी को किलिमंजारो पहाड़ की चोटी पर ये बेटी तिरंगा लहराएगी. टैनिस रैली स्ट्रोक में चार बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और तीन बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी करनाल की इस बेटी की भी बड़ी जीत होगी.
अफ्रीका के एवरेस्ट पर फेहराएगी तिरंगा: करनाल के इंद्री में स्थित गांव गोरगढ़ की रहने वाली 6 साल की बेटी सिएना चोपड़ा अफ्रीका महाद्वीप की ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर पर्वतारोहण के क्षेत्र में नए कीर्तिमान को स्थापित करने जा रही. सिएना चोपड़ा का लक्ष्य 26 जनवरी को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी जिसकी ऊंचाई 19 हजार 341 फीट है को फतह कर उस पर भारत का गौरवशाली तिरंगा फहराने फहराएगी और देश का नाम रोशन करेगी.
सिएना महिला सशक्तिकरण का देगी उदाहरण: सिएना चोपड़ा मिशन किलिमंजारो में महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण पेश करेंगी. सिएना के पिता प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि इससे पूर्व सिएना टेनिस रैली स्ट्रोक में चार बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं तीन बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सिएना इस समय के पंजाब के लुधियाना जिले में एक निजी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है. इस अभियान के प्रायोजक गौरव ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है. माउंट किलिमंजारो को फतह कर बेटी सिएना प्रदेश को गौरवान्वित करेगी.
पहाड़ को चढ़ने के लिए पहाड़ जैसा हौसला: सिएना चोपड़ा की मां मोनिका चोपड़ा ने कहा कि उसकी बेटी ने वीडियो में देखकर इस चोटी पर चढ़ने की इच्छा व्यक्त की थी. जिसे हम पूरा करने जा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह इस कार्य को जरूर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि वह अपने प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करेगी. सिएना की टेनिस में काफी रुचि है. उसकी फिटनेस पहाड़ पर चढ़ने के लिए मदद करेगी. उन्होंने कहा कि सावधानी और प्रशिक्षण के बाद चोटी को फतह किया जा सकता है. अभी तक भारत में इस चोटी को फतह करने का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सिएना यह चुनौती लेने वाली पहली बच्ची है और हमें उम्मीद है कि वह इसे संभव कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जयंत चौधरी ने साधा कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर निशाना, कहा इस बार नहीं रफा-दफा होगा मामला
सिएना के जज्बे को देश का सलाम: इस मासूम बेटी का ये जज्बा वाकई काबिल-ए-तारीफ है जिस पर पूरे देश को गर्व है. इस उम्र में ये बेटी सबसे ऊंचे माउंट पर जाएगी और तिरंगा दूसरे मुल्क में फहराएगी किसी भी भारतीय के लिए बड़े ही गर्व की बात है. आपको बता दें किलिमंजारो की ऊंचाई करीब 19 हजार से भी ज्यादा की है और 5,895 मीटर इसकी लंबाई है और इसी माउंट को ये मासूम फतेह करेगी. आपको बता दें कि ये शिखर सात शिखरों में चौथा सबसे ऊंचा शिखर है. किलिमंजारो दुनिया में सबसे लंबा मुक्त-खड़ा पहाड़ है जो समुद्र तल से औसत 5895 मीटर ऊपर है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Arrested : राखी सांवत को पुलिस ने किया गिरफ्तार!, शर्लिन चोपड़ा ने लगाया ये आरोप