ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: आरोपी संदीप केकड़ा की जेल में पिटाई

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में आरोपी संदीप केकड़ा की जेल में पिटाई होने की बात सामने आई है. घटना की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है.

Sandeep Kekra beaten in jail
संदीप केकड़ा जेल में पिटाई
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:15 PM IST

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है. बताया गया कि सिद्धू की रेकी करने वाले आरोपी संदीप केकड़ा की जेल में बेरहमी से पिटाई की गई है. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. घटना की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. वहीं संदीप केकड़ा को मुक्तसर जेल से गोविंदवाल साहिब जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है.

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी: दविंदर बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि सभी लोग संदीप केकड़ा को जानते हैं. इस आदमी ने चंद रुपयों के लिए सिद्धू मूसेवाला की रेकी की. गैंग ने बताया कि उसे तो जान से मारने की योजना थी, लेकिन वो बच गया. साथ ही यह भी लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को हमारे भाईयों द्वारा बक्शा नहीं जाएगा. जो भी जेल में आएगा उसका यही हाल किया जाएगा और एक एक कर सबका हिसाब लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: 5 गैंगस्टर ने रची थी साजिश, कनाडा और दुबई कनेक्शन भी आया सामने

15 हजार रुपये के लिए की मूसेवाला की रेकी: बता दें कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हत्या के दिन संदीप केकड़ा मूसेवाला के घर गया था जहां उसने चाय पी और मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली थी. इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सूचना दी गई जिसके बदले में शार्पशूटरों को आश्रय देने वाले प्रभदीप पब्बी ने उसे 15 हजार रुपये दिए थे.

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक नई जानकारी सामने आई है. बताया गया कि सिद्धू की रेकी करने वाले आरोपी संदीप केकड़ा की जेल में बेरहमी से पिटाई की गई है. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. घटना की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. वहीं संदीप केकड़ा को मुक्तसर जेल से गोविंदवाल साहिब जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है.

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी: दविंदर बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि सभी लोग संदीप केकड़ा को जानते हैं. इस आदमी ने चंद रुपयों के लिए सिद्धू मूसेवाला की रेकी की. गैंग ने बताया कि उसे तो जान से मारने की योजना थी, लेकिन वो बच गया. साथ ही यह भी लिखा कि सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को हमारे भाईयों द्वारा बक्शा नहीं जाएगा. जो भी जेल में आएगा उसका यही हाल किया जाएगा और एक एक कर सबका हिसाब लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: 5 गैंगस्टर ने रची थी साजिश, कनाडा और दुबई कनेक्शन भी आया सामने

15 हजार रुपये के लिए की मूसेवाला की रेकी: बता दें कि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हत्या के दिन संदीप केकड़ा मूसेवाला के घर गया था जहां उसने चाय पी और मूसेवाला के साथ सेल्फी भी ली थी. इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सूचना दी गई जिसके बदले में शार्पशूटरों को आश्रय देने वाले प्रभदीप पब्बी ने उसे 15 हजार रुपये दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.