मनसा (पंजाब): पंजाबी सिंगर और पूर्व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक बार फिर शिकायत की है कि उन्हें लॉरेंस गैंग के कुछ बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने जानकारी दी है कि उनको एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. मनसा पुलिस ने बताया कि मूसेवाला के पिता को धमकाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सिंह ने कहा कि उनको राजस्थान से ईमेल पर धमकी मिली है कि उनको जल्द ही मार दिया जाएगा, इसलिए वो लॉरेंस बिश्नोई का नाम न लें. बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले भी धमकी दी गई थी, कि उनको 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो अपने बटे का केस लड़ना जारी रखेंगे.
बता दें, 7 मार्च को सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने बेटे की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की. पंजाब विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा था कि उनके पक्ष में कोई जांच नहीं हो रही है.
मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाया था कि पिछले 10 महीनों में वो कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गए हैं, उनको सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है. सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi interview: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी का इंटरव्यू, जेल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा है कि ये गोल्डी बराड़ कौन है? उनका कहना है कि ये तो सिर्फ गुर्गे हैं. इन गुर्गों ने पैसे लेकर मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की है. उन्होंंने कहा कि पुलिस सिर्फ गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन उनके बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
(एएनआई)