भोपाल। सीधी में दलित पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पेशाब किए जाने पर अब बिहार की फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने भी अपना पक्ष रखा है. दरअसल अपने लोकप्रिय गाने 'बिहार में का बा' की तर्ज पर अब वे जल्द ही 'एमपी में का बा' लाने वाली है, इसके लिए उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर अब बवाल मच गया है. फिलहाल नेहा सिंह के खिलाफ भोपाल और इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला है क्या-
-
M P में का बा..?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87
">M P में का बा..?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87M P में का बा..?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87
जल्द आ रहा एमपी में का बा: फेमस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, दरअसल एमपी की राजधानी के हबीबगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. हुआ कुछ यूं कि नेहा सिंह राठौर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि "MP में का बा..? जल्द आ रहा है.."
नेहा सिंह राठौर की नए पोस्ट पर बवाल: ट्वीट के साथ नेहा ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें संघ (RSS) की ड्रेस पहने एक व्यक्ति, सीधी पेशाब कांड की तरह ही एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है. इतना ही नहीं इस पोस्ट में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला(#प्रवेश_शुक्ला) अरेस्ट प्रवेश शुक्ला (#ArrestPraveshShukla) के साथ अन्य हैशटैग भी जोड़े गए हैं. ये पोस्ट 6 जुलाई को सुबह 10.39 बजे की गई, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.
नेहा सिंह राठौर ने खुद को बताया विपक्षी: ट्वीट के बाद नेहा सिंह राठौर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, इस पर जबाव देते हुए नेहा ने लिखा कि "कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है, सच सभी जानते हैं. मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं, हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी. केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है. मैं अपने धर्म के साथ हूं, मैं लोकतंत्र के साथ हूं."
संघ और आदिवासियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास: हालांकि नेहा सिंह राठौर के ट्वीट के बाद भीआरएसएस के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मध्यप्रदेश के भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने भोपाल के हबीबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, सूरज खरे का कहना है कि "सीधी मामले को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा सोशल मीडिया पर की एक पोस्ट की गई है, उनकी पोस्ट में सीधी घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया गया है. ये आरएसएस और आदिवासियों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास है. नेहा सिंह ने बहुत ही घटिया ट्वीट किया है, उनके खिलाफ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे."
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल मामले में हबीबगंज थाने के टीआई मनीष राज का कहा कि "लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 क के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हम इस मामले में जांच करेंगे कि जिस अकाउंट से पोस्ट की गई है, वह नेहा सिंह राठौर खुद चला रही हैं या फिर कोई और यूजर."
सीधी में भी मामला दर्ज: इसके अलावा सीधी के समाजसेवी महेंद्र मिश्रा के द्वारा भी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा को आवेदन दिया, जहां इस पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है. वहीं इस मामले में एसपीसीडी अंजू लता पटले ने जानकारी देते हुए कहा कि "ग्राम कतरवार के रहने वाले महेंद्र मिश्रा (21 वर्ष) ने 9 जुलाई को आवेदन दिया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में सोमवार के दिन एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
इंदौर में भी नेहा के खिलाफ FIR: बता दें इंदौर बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने छोटी ग्वालटोली थाने पर नेहा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. सीधी पेशाब कांड को लेकर गायिका नेहा ने एक फोटो को रेखांकित किया और उस चित्र में पूरा ड्रेसकोड संघ का दर्शाया है और उसको अपने अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट किया है. अपने अकाउंट से किए गए ट्वीट को जब पूर्व में रहे संघ के कार्यकर्ताओं ने देखा तो उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुंची. इस को लेकर पुलिस में शिकायत आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
वहीं संघ से जुड़े और वर्तमान में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के माह नगर संयोजक ने बताया कि "इससे काफी हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है, नेहा सिंह ने इससे काफी पहले भी गलत तरीके के अलग -अलग चुनाव के समय ट्वीट किए थे, जो लोगों को भ्रमित करने का काम भी करती है. विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जहां लोक गायिका नेहा राठौर के खिलाफ शिकायत की है तो वही एक न्यूज़ एंकर के खिलाफ भी एमजी रोड थाने पर पूरे मामले की शिकायत की गई है." बता दें लोक गायिका के खिलाफ भोपाल में एक प्रकरण दर्ज हो चुका है, तो वहीं दूसरा इंदौर में दर्ज हुआ है. आने वाले दिनों में कई और जगहों पर भी लोका गायिका के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता प्रकरण दर्ज करवा सकती है.