सीधी। जिले में एक बार फिर से मानवता शर्मसार होती हुई नजर आ रही है. पिछले 2 महीने में 4 रेप की घटनाएं सीधी जिले में निकल कर सामने आई है. इस बार यह दरिंदगी सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है. यहां कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली एक 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. 5 आरोपियों ने लड़की के साथ दरिंदगी की. इसके बाद पीड़िता को डराने के लिए पूरे घटनाक्रम का आरोपियों ने वीडियो भी बना लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फुफेरी बहन ने आरोपियों की मदद की: मामला सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां नाबालिग अपने बुआ के घर आई थी. जैसे ही वह अपनी फुफेरी बहन के साथ शौच के लिए नदी किनारे गई, वहां 5 आरोपी पहले से ही खड़े थे. नाबालिग को देखते ही आरोपी उसे जबरन उठाकर जंगल ले गए. इसके बाद एक-एक कर 4 आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं एक लड़का बाहर खड़ा होकर देख रहा था कि कोई आ तो नहीं रहा. हैरानी की बात तो यह निकल कर सामने आ रही है कि बुआ की लड़की ने ही रेप करवाने में आरोपियों की मदद की थी.
पढ़ें ये खबरें... |
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस: आरोपियों की दरिंदगी यहीं नहीं रूकी उन्होंने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और पीड़िता से कहा कि अगर तुमने किसी को बताया तो हम इसे वायरल कर देंगे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो जैसे-तैसे आरोपियों के चुंगल से निकलकर अपने घर गई और चाची से सारी बातें बताई. जिसके बाद चाची और मां ने कोतवाली थाने में पहुंचकर इस घटना की शिकायत की है. जानकारी लगते ही थाना प्रभारी कोतवाली योगेश मिश्रा ने तत्काल टीम गठित करके सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.