अलाप्पुझा : केरल ऐसा राज्य जो लगभग देश के सभी सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी है, लेकिन वहां की ये तस्वीर और वीडियो आपको चौंका सकते हैं. जी हैं पर ये सच है. केरल का एक ऐसा इलाका भी है जहां आज भी इस तरह से मरीजों को उठाकर ले जाया जाता है.
हम बात कर रहे हैं कुट्टनाड के नीलमपेरुर (Neelamperur in Kuttanad ) की, जहां एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए बांस के सहारे कंबल की पालकी बनाकर ले जाया गया. जोखिम इतना कि एक संकरे पुल को किस तरह से पार किया गया ये भी देख लीजिए. जो भी है इन कठिन हालात के बीच किसी तरह महिला को इन रास्तों से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
करीब 40 परिवार यहां रहते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनेता चुनाव के दौरान ही उनके क्षेत्र में आते हैं और जो भी वादे करते हैं पूरे नहीं होते. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नहर पर एक स्थाई पुल बनाया जाए ताकि वे चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान मरीजों को आसानी से अस्पताल पहुंचा सकें.
पढ़ें- सैल्यूट : पुंछ में सेना के जवानों ने गर्भवती को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल
पढ़ें- गर्भवती को कपड़े की पालकी के सहारे ले गए अस्पताल, रास्ते में बच्चे का जन्म