ETV Bharat / bharat

एक ही सांप ने पहले भाई फिर बहन काे काटा, माैत

महाराष्ट्र के सांगली में सांप काटने से भाई-बहन की माैत का मामला सामने आया है.

एक
एक
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:26 PM IST

सांगली : महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानपुर तालुका के अलसंद में सांप के काटने से भाई-बहनों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान विराज कदम और सयाली जाधव के रूप में हुई है. बहन शादीशुदा थी और विसर्जन में शामिल हाेने के लिए मायके अलसंद आई थी.

अचानक भाई बहनाें की माैत से पूरा परिवार शाेक में डूबा है. परिजनाें का राे राेकर बुरा हाल है. इलाके में शाेक का माहाैल है.

एक ही सांप ने भाई -बहन काे काटा
एक ही सांप ने भाई -बहन काे काटा

जानकारी के अनुसार, अलसंद निवासी विराज कदम को 6 अक्टूबर की आधी रात को सोते समय सांप ने काट लिया था. सुबह तक इस बात की भनक घर वालों को नहीं लगी.

सुबह जब घर वाले से उसे अचेत अवस्था में देखा तो अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसके बाद उनकी बहन सयाली जाधव विसर्जन के लिए अलसंद आई थीं. सयाली को भी 8 अक्टूबर की रात को उसी सांप ने काट लिया. बाद में उसे इलाज के लिए सांगली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि 15 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढें : सांप का इंतकाम ! यकीन न हो तो पढ़ें पूरी खबर

सांगली : महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानपुर तालुका के अलसंद में सांप के काटने से भाई-बहनों की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान विराज कदम और सयाली जाधव के रूप में हुई है. बहन शादीशुदा थी और विसर्जन में शामिल हाेने के लिए मायके अलसंद आई थी.

अचानक भाई बहनाें की माैत से पूरा परिवार शाेक में डूबा है. परिजनाें का राे राेकर बुरा हाल है. इलाके में शाेक का माहाैल है.

एक ही सांप ने भाई -बहन काे काटा
एक ही सांप ने भाई -बहन काे काटा

जानकारी के अनुसार, अलसंद निवासी विराज कदम को 6 अक्टूबर की आधी रात को सोते समय सांप ने काट लिया था. सुबह तक इस बात की भनक घर वालों को नहीं लगी.

सुबह जब घर वाले से उसे अचेत अवस्था में देखा तो अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

इसके बाद उनकी बहन सयाली जाधव विसर्जन के लिए अलसंद आई थीं. सयाली को भी 8 अक्टूबर की रात को उसी सांप ने काट लिया. बाद में उसे इलाज के लिए सांगली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि 15 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढें : सांप का इंतकाम ! यकीन न हो तो पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.