श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए आज राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कई जगहों पर छापे मारे. पूर्व में दर्ज आतंकी फंडिंग मामले में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की. इस दौरान संदिग्धों के परिसरों की सघन तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान सामानों की बरामदगी को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है.
-
#WATCH | SIA conducting raids at multiple locations in South Kashmir, including Anantnag and Kulgam, with assistance from CRPF and local police. https://t.co/fdlzmCAsfX pic.twitter.com/eonqWxwFAF
— ANI (@ANI) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | SIA conducting raids at multiple locations in South Kashmir, including Anantnag and Kulgam, with assistance from CRPF and local police. https://t.co/fdlzmCAsfX pic.twitter.com/eonqWxwFAF
— ANI (@ANI) December 13, 2023#WATCH | SIA conducting raids at multiple locations in South Kashmir, including Anantnag and Kulgam, with assistance from CRPF and local police. https://t.co/fdlzmCAsfX pic.twitter.com/eonqWxwFAF
— ANI (@ANI) December 13, 2023
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम ने आतंकी फंडिंग मामले में अपनी जांच के तहत दक्षिण कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में करीब पांच जगहों पर छापेमारी की. पता चला है कि एसआईए द्वारा पहले से ही दर्ज कथित आतंकी फंडिंग मामले की चल रही जांच के तहत यह छापेमारी की गई.
स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से एसआईए के अधिकारियों ने छापेमारी की. सूत्रों ने कहा कि एसआईए के अधिकारी पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ संबंधित ठिकानों पर पहुंचे और परिसरों की तलाशी ली. यह भी स्पष्ट नहीं है कि एसआईए ने छापे के दौरान किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
आतंकी फंडिंग मामले में एसआईए की यह छापेमारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आतंकी फंडिंग मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी के एक हफ्ते बाद हुई है. आतंकी फंडिंग मामले में 5 दिसंबर को कश्मीर घाटी में कम से कम सात स्थानों और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी की गई थी. कश्मीर में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले, उत्तरी कश्मीर के बारामूला के अलावा अन्य स्थानों पर छापे मारे गए.