ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ दर्शन : अब निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत नहीं

वाराणसी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख काशी विश्वनाथ मंदिर आठ जून से भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया गया है. कोरोना के दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. 8 जून से मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं अब भक्त बिना कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाबा के दर्शन कर सकते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:16 PM IST

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसके चलते अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी में भी आंशिक कर्फ्यू में ढील देते हुए वाराणसी में भी सात जून से बाजार खोल दिए गए हैं. वहीं आठ जून से मंगला आरती के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर को भी आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

बता दें कि वायरस का कहर बढ़ने की वजह से 14 अप्रैल 2021 से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. आम भक्तों के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया था. लंबे वक्त के बाद मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को बगैर कोविड-19 रिपोर्ट के जाने की अनुमति दी जा रही है.

भक्त कर सकेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन

इस तरह मिल रहा प्रवेश
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार की सुबह मंगला आरती के बाद से भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

भक्तों को मंदिर के बाहर प्रवेश के समय ही मास्क आवश्यक किया गया है. प्रत्येक भक्त का बॉडी टेंपरेचर चेक करने के बाद हाथों को सैनिटाइज करके मंदिर परिसर में बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के गोले में बारी-बारी से भक्तों को खड़ा किया जा रहा है. जैसे-जैसे भीड़ आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए दर्शन की अनुमति दी गई है. मंदिर के अंदर किसी भी विग्रह, दीवार, घंटा या अन्य जगह को स्पर्श न करने के भी निर्देश दिए गए हैं. भक्तों को एक दूसरे से दूरी बनाकर एक बार में 5 लोगों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें - तेलंगाना : कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन विस्तार पर होगा फैसला

गर्भगृह में प्रवेश नहीं
मंदिर के गर्भ गृह में किसी भी भक्तों को एंट्री नहीं दी जा रही है. मंदिर के पुजारियों और अर्चकों को भी साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि किसी को न प्रसाद दें न मस्तक पर तिलक लगाएं. चढ़ावा आदि भी दानपात्र में सीधे डालने के लिए निर्देशित किया जा चुका है. फिलहाल मंदिर प्रशासन की तरफ से 14 अप्रैल से बंद विश्वनाथ मंदिर को आज आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है, जबकि काशी के अन्य मंदिर भी आज शाम तक भक्तों के लिए खुल जाएंगे.

लखनऊ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसके चलते अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी में भी आंशिक कर्फ्यू में ढील देते हुए वाराणसी में भी सात जून से बाजार खोल दिए गए हैं. वहीं आठ जून से मंगला आरती के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर को भी आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

बता दें कि वायरस का कहर बढ़ने की वजह से 14 अप्रैल 2021 से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. आम भक्तों के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया था. लंबे वक्त के बाद मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों को बगैर कोविड-19 रिपोर्ट के जाने की अनुमति दी जा रही है.

भक्त कर सकेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन

इस तरह मिल रहा प्रवेश
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि मंगलवार की सुबह मंगला आरती के बाद से भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है.

भक्तों को मंदिर के बाहर प्रवेश के समय ही मास्क आवश्यक किया गया है. प्रत्येक भक्त का बॉडी टेंपरेचर चेक करने के बाद हाथों को सैनिटाइज करके मंदिर परिसर में बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के गोले में बारी-बारी से भक्तों को खड़ा किया जा रहा है. जैसे-जैसे भीड़ आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए दर्शन की अनुमति दी गई है. मंदिर के अंदर किसी भी विग्रह, दीवार, घंटा या अन्य जगह को स्पर्श न करने के भी निर्देश दिए गए हैं. भक्तों को एक दूसरे से दूरी बनाकर एक बार में 5 लोगों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें - तेलंगाना : कैबिनेट की बैठक आज, लॉकडाउन विस्तार पर होगा फैसला

गर्भगृह में प्रवेश नहीं
मंदिर के गर्भ गृह में किसी भी भक्तों को एंट्री नहीं दी जा रही है. मंदिर के पुजारियों और अर्चकों को भी साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि किसी को न प्रसाद दें न मस्तक पर तिलक लगाएं. चढ़ावा आदि भी दानपात्र में सीधे डालने के लिए निर्देशित किया जा चुका है. फिलहाल मंदिर प्रशासन की तरफ से 14 अप्रैल से बंद विश्वनाथ मंदिर को आज आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है, जबकि काशी के अन्य मंदिर भी आज शाम तक भक्तों के लिए खुल जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.