ETV Bharat / bharat

बलिया में सिक्कों से तौले गए शिवपाल - ballia update news

बलिया में समाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी समर्थकों ने उन्हें सिक्कों से तौलते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही समर्थकों ने 'जय कन्हैया लाल की, यूपी है शिवपाल की' के नारे लगाए.

बलिया में सिक्कों से तौले गए शिवपाल
बलिया में सिक्कों से तौले गए शिवपाल
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:27 PM IST

बलिया: बलिया में समाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी समर्थकों ने उन्हें सिक्कों से तौलते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही समर्थकों ने 'जय कन्हैया लाल की, यूपी है शिवपाल की' के नारे लगाए. दरअसल, बलिया के सहतवार क्षेत्र के बद्री सिंह चौराहे पर देर रात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले चैनराम बाबा को नमन किया और फिर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बागी बलिया में जो शक्ति है, वह अतुलनीय है.

वहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यों को ये सरकार अपना बताकर जनता को छलने में लगी है. लेकिन प्रदेश की जनता सब देख रही है. इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान ही इसके निर्माण के लिए 60 फीसद जमीन ले ली गई थी.

सिक्कों से तौले गए शिवपाल

आगे उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश की स्थिति को शायद कोई भूला हो. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं थे और न ही आक्सजीन की व्यवस्था थी.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

वहीं, अब डेंगू से लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में अब सत्ता परिवर्तन जरूरी हो गया है. क्योंकि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है. यही कारण है कि मैं जनता की समस्याओं को जानने और सूबे की योगी सरकार के छलावे से जनता को अवगत कराने के लिए यात्रा पर निकला हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा का समापन आगामी 30 नवंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन कर करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के लिए गिरफ्तार 83 लोगों को मुआवजा देगी पंजाब सरकार

इतना ही नहीं प्रसपा प्रमुख ने महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर सूबे की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. लेकिन ये सरकार इन समस्याओं को दरकिनार कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने में लगी है.

लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पूर्व की सपा सरकार के समय में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 60 फीसद जमीन ले ली गई थी. वहीं, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने तो यहां तक कह दिया कि अबकी सूबे की सत्ता की चाभी प्रसपा प्रमुख के पास है.

बलिया: बलिया में समाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी समर्थकों ने उन्हें सिक्कों से तौलते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही समर्थकों ने 'जय कन्हैया लाल की, यूपी है शिवपाल की' के नारे लगाए. दरअसल, बलिया के सहतवार क्षेत्र के बद्री सिंह चौराहे पर देर रात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले चैनराम बाबा को नमन किया और फिर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बागी बलिया में जो शक्ति है, वह अतुलनीय है.

वहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यों को ये सरकार अपना बताकर जनता को छलने में लगी है. लेकिन प्रदेश की जनता सब देख रही है. इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान ही इसके निर्माण के लिए 60 फीसद जमीन ले ली गई थी.

सिक्कों से तौले गए शिवपाल

आगे उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश की स्थिति को शायद कोई भूला हो. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं थे और न ही आक्सजीन की व्यवस्था थी.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

वहीं, अब डेंगू से लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसे में अब सत्ता परिवर्तन जरूरी हो गया है. क्योंकि जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है. यही कारण है कि मैं जनता की समस्याओं को जानने और सूबे की योगी सरकार के छलावे से जनता को अवगत कराने के लिए यात्रा पर निकला हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा का समापन आगामी 30 नवंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन कर करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के लिए गिरफ्तार 83 लोगों को मुआवजा देगी पंजाब सरकार

इतना ही नहीं प्रसपा प्रमुख ने महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर सूबे की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि किसान परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. लेकिन ये सरकार इन समस्याओं को दरकिनार कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय लेने में लगी है.

लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पूर्व की सपा सरकार के समय में ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 60 फीसद जमीन ले ली गई थी. वहीं, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा ने तो यहां तक कह दिया कि अबकी सूबे की सत्ता की चाभी प्रसपा प्रमुख के पास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.