अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला हाईवे स्थित एक होटल में पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व सांसद हरीश नागपाल ने प्रसपा का दामन थामा. अमरोहा में शिवपाल यादव ने पार्टी का प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए कमर कसने के लिए कहा और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें: छेड़खानी कर रहे युवकों पर 'दुर्गा' बनकर टूटी युवती, की जमकर धुनाई
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा झूठों की सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा या अन्य दलों से भी गठबंधन करेंगे. आगामी चुनाव 2022 में अगर प्रसपा की सरकार बनती है तो पूर्व सांसद हरीश नागपाल को मंत्री बनाया जाएगा." शिवपाल यादव और पूर्व सांसद हरीश नागपाल के ने महिलाओं को वस्त्र वितरण किए.