ETV Bharat / bharat

ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर भड़की शिवसेना, दिल्ली में वकील ने केस दर्ज कराया - Richa Chadha Troll

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यूजर्स ने भारत-चीन के बीच साल 2020 में हुई झड़प को लेकर अपमान करने के लिए आलोचना शुरू कर दी. शिवसेना प्रवक्ता (उद्धव गुट) आनंद दुबे ने कहा, "राष्ट्रविरोधी ट्वीट करने वाले ऐसे अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए." वहीं, दिल्ली के वकील ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

anand dubey
आनंद दुबे
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 3:40 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है. इस पर ऋचा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रिट्वीट किया, "Galwan says hi."

ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

उनकी इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यूजर्स ने भारत-चीन के बीच साल 2020 में हुई झड़प को लेकर अपमान करने के लिए आलोचना शुरू कर दी. लोगों ने लिखा कि हमारे गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक बनाया जा रहा है. हालांकि, हंगामा बढ़ता हुए देख बाद में ऋचा चड्ढा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने ने इसको लेकर माफी मांगी कि ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करना नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया. अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे. भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी. मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है. अगर सेना में कोई शहीद होता है, तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है. ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है.

गलवान ट्वीट पर भड़की शिवसेना

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की गलवान पर ट्वीट को लेकर शिवसेना प्रवक्ता (उद्धव गुट) आनंद दुबे ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं. राष्ट्रविरोधी ट्वीट करने वाले ऐसे अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए." इधर, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट को लेकर जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने शिकायत दर्ज करायी है. इस पर उन्होंने कहा, "ऋचा चड्ढा ने हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान किया है. विशेष रूप से जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान दे दी है. यह एक आपराधिक कृत्य है, प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए."

ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज

दिल्ली के एक वकील ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनके 'गलवान' ट्वीट पर शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में एडवोकेट विनीत जिंदल ने कहा कि 23 नवंबर को चड्ढा ने सेना और उसके बलिदान का मजाक उड़ाया है. ऋचा चड्ढा ने उस घटना का इस्तेमाल किया, जहां भारतीय सैनिक बिना किसी हथियार के चीनी सेना से लड़े और उन्हें पीछे धकेलने में कामयाब रहे, उनका मजाक उड़ाया. वह गलवान घाटी में हमारे सैनिकों के बलिदान का उपहास उड़ा रही है जो शर्मनाक है. ऋचा चड्ढा का बयान भड़काऊ है और सेना के प्रति उनके अनादर को दर्शाता है. उन्होंने आईपीसी की धारा 126, 505 के तहत अपराध किए हैं, जो गंभीर प्रकृति के हैं. मैं आपसे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ट्वीट

ट्वीट में उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने जैसे आदेशों को अंजाम देने के लिए तैयार है। उत्तरी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ के बयान पर एक पोस्ट साझा करते हुए ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गलवान सेज हाय'. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

(इनुपट-एजेंसी)

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है. इस पर ऋचा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रिट्वीट किया, "Galwan says hi."

ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

उनकी इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यूजर्स ने भारत-चीन के बीच साल 2020 में हुई झड़प को लेकर अपमान करने के लिए आलोचना शुरू कर दी. लोगों ने लिखा कि हमारे गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक बनाया जा रहा है. हालांकि, हंगामा बढ़ता हुए देख बाद में ऋचा चड्ढा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने ने इसको लेकर माफी मांगी कि ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करना नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया. अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे. भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी. मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है. अगर सेना में कोई शहीद होता है, तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है. ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है.

गलवान ट्वीट पर भड़की शिवसेना

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की गलवान पर ट्वीट को लेकर शिवसेना प्रवक्ता (उद्धव गुट) आनंद दुबे ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता हूं. राष्ट्रविरोधी ट्वीट करने वाले ऐसे अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए." इधर, एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के ट्वीट को लेकर जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने शिकायत दर्ज करायी है. इस पर उन्होंने कहा, "ऋचा चड्ढा ने हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान किया है. विशेष रूप से जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान दे दी है. यह एक आपराधिक कृत्य है, प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए."

ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज

दिल्ली के एक वकील ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनके 'गलवान' ट्वीट पर शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में एडवोकेट विनीत जिंदल ने कहा कि 23 नवंबर को चड्ढा ने सेना और उसके बलिदान का मजाक उड़ाया है. ऋचा चड्ढा ने उस घटना का इस्तेमाल किया, जहां भारतीय सैनिक बिना किसी हथियार के चीनी सेना से लड़े और उन्हें पीछे धकेलने में कामयाब रहे, उनका मजाक उड़ाया. वह गलवान घाटी में हमारे सैनिकों के बलिदान का उपहास उड़ा रही है जो शर्मनाक है. ऋचा चड्ढा का बयान भड़काऊ है और सेना के प्रति उनके अनादर को दर्शाता है. उन्होंने आईपीसी की धारा 126, 505 के तहत अपराध किए हैं, जो गंभीर प्रकृति के हैं. मैं आपसे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूं.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ट्वीट

ट्वीट में उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने जैसे आदेशों को अंजाम देने के लिए तैयार है। उत्तरी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ के बयान पर एक पोस्ट साझा करते हुए ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गलवान सेज हाय'. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

(इनुपट-एजेंसी)

Last Updated : Nov 24, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.