मुंबई : शिवसेना नेता और पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा बुधवार को एनआईए कार्यालय पहुंचे,. इस दौरान मनसुख हिरेन हत्या कांड में प्रदीप शर्मा से एनआईए ने पूछताछ की 8.5 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा एनआई के कार्यालय से बाहर निकले.
इसे पहले उन्हें एंटीलिया केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रदीप शर्मा पुलिस अफसर सचिन वाजे के सीनियर अफसर रहे हैं.
बता दें कि परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री ने सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपए की उगाही का टारगेट दिया था.
पढ़ें - एंटीलिया मामला : CBI को मिली सचिन वाझे से पूछताछ की अनुमति
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी को एनआईए ने इस केस में पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.