ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक अमीन खान का AIMIM चीफ पर हमला, कहा- पाकिस्तान के इशारे पर राजस्थान आए थे ओवैसी - Barmer latest news and update in Hindi

राजस्थान बाड़मेर जिले के कांग्रेस विधायक अमीन खान ने AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि ओवैसी का बाड़मेर दौरे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:15 AM IST

बाड़मेर . राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित शिव विधान सभा सीट से विधायक अमीन खान का AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाड़मेर में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दौरे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. बता दें कि कुछ दिन पहले ओवैसी बाड़मेर के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने शिव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अमीन खान पर जमकर जुबानी हमला किया था. विधायक अमीन खान ने अब ओवैसी पर पलटवार किया है.

बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिव के विधायक अमीन खान ने कहा कि जातिवाद की बातें करना बेवकूफी है. अच्छे और ईमानदार व्यक्ति हर किसी के काम आ सकते हैं जाति का व्यक्ति कोई काम नहीं आता है. उन्होंने ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि हैदराबाद से गागरिया गया. उसको लाने वाले मुसलमान थे ओर उसने बखूबी खिलाफत की है ओर कहा कि हर सूरत में महल वाले आदमी को हराना है. ओवैसी के महल वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पास कोई महल नहीं है. न तो बाड़मेर में न ही जोधपुर व जयपुर में कोई मकान है, मैं तो गांव में रहता हूं लेकिन जयपुर में सरकारी मकान है विधायक हूं तब तक उसमें रह सकता हूं.

इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है - बीते दिनों ओवैसी ने जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया गांव में एक जनसभा की थी. जिस पर अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए बाड़मेर जिले की बायतु, पचपदरा, चौहटन की सीट नहीं थी. शिव विधान सभा में ही क्यों गए ?

उन्होंने (विधायक अमीन खान) ने स्पष्ट किया कि इससे कई मौलाना नाराज होंगे. परंतु सच्चाई यह है कि इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है. पाकिस्तान के जरिए हैदराबाद के आदमी (ओवैसी) से बातचीत हुई थी. उसके (पाकिस्तान) रेफरेंस को लेकर एक मौलवी आदमी उनसे मिला था. इसलिए ओवैसी गागरिया आकर यहां पर जनसभा की थी. उन्होंने कहा कि नही तो उसे (ओवैसी) क्या पता कि गागरिया ओर पचपदरा कहां है यह तो एक साजिश है. उनका मकसद सिर्फ यही है कि अमीन खान हारना चाहिए बाकी कोई जीते तो खुशहाल हो जाएंगे.

विधायक अमीन खान ने कहा कि शिव विधानसभा में 20 फीसदी मुसलमानों और 80 फीसदी हिंदुओं के वोट हैं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. इनको बांट कर मुसलमानों को विधायक बना दोगे. इनका बाप भी नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी वोट जो फैसला करेंगे वो सही होगा. साथ ही अपील की कि इन चालाक आदमियों से सावधान रहो.

गौर है कि बीते दिनों AIMIM पार्टी के चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी बाड़मेर के सीमांत क्षेत्र के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने (ओवैसी) शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज एवं विधायक अमीन खान को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि न अमीन खान को न ही उनके बेटे को विधायक बनने दूंगा. ओवैसी ने कहा कि सुना है कि अमीन खान साहब अपने बेटे को विधानसभा भेजने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं. इस विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर अमीन खान और उनके बेटे को घर बिठा दूंगा.

बाड़मेर . राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित शिव विधान सभा सीट से विधायक अमीन खान का AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बाड़मेर में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दौरे के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. बता दें कि कुछ दिन पहले ओवैसी बाड़मेर के दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने शिव विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अमीन खान पर जमकर जुबानी हमला किया था. विधायक अमीन खान ने अब ओवैसी पर पलटवार किया है.

बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिव के विधायक अमीन खान ने कहा कि जातिवाद की बातें करना बेवकूफी है. अच्छे और ईमानदार व्यक्ति हर किसी के काम आ सकते हैं जाति का व्यक्ति कोई काम नहीं आता है. उन्होंने ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि हैदराबाद से गागरिया गया. उसको लाने वाले मुसलमान थे ओर उसने बखूबी खिलाफत की है ओर कहा कि हर सूरत में महल वाले आदमी को हराना है. ओवैसी के महल वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे पास कोई महल नहीं है. न तो बाड़मेर में न ही जोधपुर व जयपुर में कोई मकान है, मैं तो गांव में रहता हूं लेकिन जयपुर में सरकारी मकान है विधायक हूं तब तक उसमें रह सकता हूं.

इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है - बीते दिनों ओवैसी ने जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया गांव में एक जनसभा की थी. जिस पर अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस को हराने के लिए बाड़मेर जिले की बायतु, पचपदरा, चौहटन की सीट नहीं थी. शिव विधान सभा में ही क्यों गए ?

उन्होंने (विधायक अमीन खान) ने स्पष्ट किया कि इससे कई मौलाना नाराज होंगे. परंतु सच्चाई यह है कि इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है. पाकिस्तान के जरिए हैदराबाद के आदमी (ओवैसी) से बातचीत हुई थी. उसके (पाकिस्तान) रेफरेंस को लेकर एक मौलवी आदमी उनसे मिला था. इसलिए ओवैसी गागरिया आकर यहां पर जनसभा की थी. उन्होंने कहा कि नही तो उसे (ओवैसी) क्या पता कि गागरिया ओर पचपदरा कहां है यह तो एक साजिश है. उनका मकसद सिर्फ यही है कि अमीन खान हारना चाहिए बाकी कोई जीते तो खुशहाल हो जाएंगे.

विधायक अमीन खान ने कहा कि शिव विधानसभा में 20 फीसदी मुसलमानों और 80 फीसदी हिंदुओं के वोट हैं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. इनको बांट कर मुसलमानों को विधायक बना दोगे. इनका बाप भी नहीं बना सकता है. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी वोट जो फैसला करेंगे वो सही होगा. साथ ही अपील की कि इन चालाक आदमियों से सावधान रहो.

गौर है कि बीते दिनों AIMIM पार्टी के चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी बाड़मेर के सीमांत क्षेत्र के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने (ओवैसी) शिव विधानसभा क्षेत्र के गागरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज एवं विधायक अमीन खान को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि न अमीन खान को न ही उनके बेटे को विधायक बनने दूंगा. ओवैसी ने कहा कि सुना है कि अमीन खान साहब अपने बेटे को विधानसभा भेजने के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं. इस विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर अमीन खान और उनके बेटे को घर बिठा दूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.