ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi On PM Modi: 'पीएम मोदी हिमाचल की ओर भी देखें, इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें, ये न देखें की यहां किसकी सरकार है' - वाशिंगटन सेब पर आयात शुल्क

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार से हिमाचल की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा पीएम मोदी को हिमाचल की ओर भी देखना चाहिए. इस त्रासदी को केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. ऐसे वक्त में हमें ये नहीं देखना चाहिए कि यहां कांग्रेस या बीजेपी की सरकार है. (Priyanka Gandhi On PM Modi) (Himachal Disaster) (Priyanka Gandhi)

Priyanka Gandhi On PM Modi
प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 4:57 PM IST

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

शिमला: हिमाचल दौर पर आईं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी को जरा हिमाचल की ओर भी देखना चाहिए. राज्य में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. ताकि हिमाचल की मदद हो सके. ऐसे वक्त में ये नहीं देखना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस या बीजेपी की सरकार है.

शिमला दौरे पर प्रियंका गांधी ने कहा कुछ चीजें हैं, जो केंद्र सरकार ही कर सकती है. जैसे की नेशनल हाईवे हैं, जिनकी हालात बहुत ही खराब है. इनको दुरुस्त करने का काम केंद्र ही करता है. प्रियंका ने कहा हिमाचल में भारी तबाही हुई है. इस आपदा में सड़कें बह गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है. केंद्र सरकार को हिमाचल की इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे इस पर गौर करें.

Priyanka Gandhi On PM Modi
प्रियंका गांधी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से कहा कि वह ये न देखें कि हिमाचल में सरकार कांग्रेस की है या बीजेपी की. इस स्थिति का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, न कांग्रेस राजनीति कर रही है और न ही बीजेपी को ऐसा करना चाहिए. केंद्र इस वक्त प्रदेश के लोगों की खुलकर मदद करें. केंद्र सरकार अगर इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो, इससे हिमाचल की और मदद हो जाएगी. उन्होंने कहा पहाड़ों पर स्थिति खतरनाक है. हिमाचल के लोग श्रमदान करके सड़कें और रास्ते बना रहे हैं. राहत कोष में खुलकर दान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को भी प्रदेश का साथ देना चाहिए.

बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. प्रियंका गांधी पहले समरहिल शिव बावड़ी मंदिर के पास हादसे वाली जगह पर पहुंची. यहां लैंडस्लाइड के बाद 20 लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर कि क्या हिमाचल में हुए नुकसान को संसद के विशेष सत्र में उठाया जायेगा? जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा संसद का विशेष सत्र किस लिए बुलाया जा रहा है? यह मालूम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इस मसले को केंद्र के सामने प्रमुखता से उठाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार को स्पेशल रिप्रेजेंटेशन दी जाएगी.

Priyanka Gandhi On PM Modi
आपदा प्रभावितों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात

वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने सेब पर आयात शुल्क घटाने पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा हिमाचल के लोग आपदा से जूझ रहे हैं. यहां के लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे वक्त में मोदी सरकार वाशिंगटन सेब पर आयात शुल्क कम करके अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है. इसी तरह उद्योगपति सेब के दाम कम कर रहे हैं, इससे पहले से प्रभावित प्रदेश के सेब बागवानों पर दोहरी मार पड़ेगी. प्रियंका गांधी ने इसके बाद आपदा प्रभावित कृष्णानगर का दौरा भी किया. उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की. यहां करीब चार दर्जन परिवार विस्थापित हुए हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन दुखद है कि इतनी बड़ी त्रासदी में वो हिमाचल की ओर देख भी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार इससे अपने स्तर पर नहीं निपट सकती. इसके लिए केंद्र की मदद की जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने अमेरिकन सेब पर आयात शुल्क घटाने को दुखद बताया और कहा केंद्र अपने किसानों की बजाए अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, समरहिल शिव मंदिर में नुकसान का लिया जायजा

प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

शिमला: हिमाचल दौर पर आईं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आपदा की इस घड़ी में हिमाचल की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पीएम मोदी को जरा हिमाचल की ओर भी देखना चाहिए. राज्य में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. ताकि हिमाचल की मदद हो सके. ऐसे वक्त में ये नहीं देखना चाहिए कि राज्य में कांग्रेस या बीजेपी की सरकार है.

शिमला दौरे पर प्रियंका गांधी ने कहा कुछ चीजें हैं, जो केंद्र सरकार ही कर सकती है. जैसे की नेशनल हाईवे हैं, जिनकी हालात बहुत ही खराब है. इनको दुरुस्त करने का काम केंद्र ही करता है. प्रियंका ने कहा हिमाचल में भारी तबाही हुई है. इस आपदा में सड़कें बह गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है. केंद्र सरकार को हिमाचल की इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे इस पर गौर करें.

Priyanka Gandhi On PM Modi
प्रियंका गांधी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से कहा कि वह ये न देखें कि हिमाचल में सरकार कांग्रेस की है या बीजेपी की. इस स्थिति का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, न कांग्रेस राजनीति कर रही है और न ही बीजेपी को ऐसा करना चाहिए. केंद्र इस वक्त प्रदेश के लोगों की खुलकर मदद करें. केंद्र सरकार अगर इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो, इससे हिमाचल की और मदद हो जाएगी. उन्होंने कहा पहाड़ों पर स्थिति खतरनाक है. हिमाचल के लोग श्रमदान करके सड़कें और रास्ते बना रहे हैं. राहत कोष में खुलकर दान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को भी प्रदेश का साथ देना चाहिए.

बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. प्रियंका गांधी पहले समरहिल शिव बावड़ी मंदिर के पास हादसे वाली जगह पर पहुंची. यहां लैंडस्लाइड के बाद 20 लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर कि क्या हिमाचल में हुए नुकसान को संसद के विशेष सत्र में उठाया जायेगा? जिसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा संसद का विशेष सत्र किस लिए बुलाया जा रहा है? यह मालूम नहीं है, लेकिन कांग्रेस इस मसले को केंद्र के सामने प्रमुखता से उठाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार को स्पेशल रिप्रेजेंटेशन दी जाएगी.

Priyanka Gandhi On PM Modi
आपदा प्रभावितों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात

वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने सेब पर आयात शुल्क घटाने पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा हिमाचल के लोग आपदा से जूझ रहे हैं. यहां के लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे वक्त में मोदी सरकार वाशिंगटन सेब पर आयात शुल्क कम करके अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है. इसी तरह उद्योगपति सेब के दाम कम कर रहे हैं, इससे पहले से प्रभावित प्रदेश के सेब बागवानों पर दोहरी मार पड़ेगी. प्रियंका गांधी ने इसके बाद आपदा प्रभावित कृष्णानगर का दौरा भी किया. उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की. यहां करीब चार दर्जन परिवार विस्थापित हुए हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन दुखद है कि इतनी बड़ी त्रासदी में वो हिमाचल की ओर देख भी नहीं रहे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार इससे अपने स्तर पर नहीं निपट सकती. इसके लिए केंद्र की मदद की जरूरत है. प्रतिभा सिंह ने अमेरिकन सेब पर आयात शुल्क घटाने को दुखद बताया और कहा केंद्र अपने किसानों की बजाए अमेरिका के किसानों की मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने शिमला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, समरहिल शिव मंदिर में नुकसान का लिया जायजा

Last Updated : Sep 13, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.