ETV Bharat / bharat

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी को मिली पाकिस्तानी नंबर से धमकी - लखनऊ की न्यूज़

एक बार फिर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी सुर्खियों में बनते नजर आ रहे हैं. बुधवार की रात वसीम रिजवी को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर धमकी दी गई है.

वसीम रिजवी
वसीम रिजवी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 3:32 AM IST

लखनऊ : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, वसीम रिजवी के खिलाफ मंगलवार को उनका ड्राइवर पत्नी को लेकर शिकायत दर्ज कराने सहादतगंज कोतवाली पहुंचा था. जहां पर उसने वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाया था. वहीं बुधवार की रात वसीम रिजवी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है. जिसकी रिजवी ने महानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
ज्ञात हो कि महानगर थाना इलाके के निशातगंज मेट्रो सिटी में वसीम रिजवी का निवास स्थान है. वसीम रिजवी का आरोप है कि उनको एक मई को मोबाइल पर 923139341370 नंबर से वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें उन्हें धमकी और नुकसान पहुंचाने की बात लिखी गई थी. वसीम रिजवी ने उस नबंर को पाकिस्तान का नंबर बताते हुए मैसेज आने की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी. जिसके बाद ही इस मामले की जांच महानगर पुलिस को सौंपी गई थी.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज

इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से नुकसान पहुंचाने की धमकी भरा मैसेज आया है. उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. जिस नबंर से कॉल आई है, उसे ट्रैस कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाला आखिर कौन है, और उसका धमकी के पीछे का मकसद क्या है. इन दिनों वसीम रिजवी काफी चर्चा में हैं. पहले कुरान को लेकर, इसके बाद उनके ड्रावइवर की पत्नी के आरोप और अब ये धमकी भरे मैसेज ने फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

लखनऊ : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, वसीम रिजवी के खिलाफ मंगलवार को उनका ड्राइवर पत्नी को लेकर शिकायत दर्ज कराने सहादतगंज कोतवाली पहुंचा था. जहां पर उसने वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाया था. वहीं बुधवार की रात वसीम रिजवी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है. जिसकी रिजवी ने महानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला
ज्ञात हो कि महानगर थाना इलाके के निशातगंज मेट्रो सिटी में वसीम रिजवी का निवास स्थान है. वसीम रिजवी का आरोप है कि उनको एक मई को मोबाइल पर 923139341370 नंबर से वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें उन्हें धमकी और नुकसान पहुंचाने की बात लिखी गई थी. वसीम रिजवी ने उस नबंर को पाकिस्तान का नंबर बताते हुए मैसेज आने की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी. जिसके बाद ही इस मामले की जांच महानगर पुलिस को सौंपी गई थी.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज

इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से नुकसान पहुंचाने की धमकी भरा मैसेज आया है. उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. जिस नबंर से कॉल आई है, उसे ट्रैस कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाला आखिर कौन है, और उसका धमकी के पीछे का मकसद क्या है. इन दिनों वसीम रिजवी काफी चर्चा में हैं. पहले कुरान को लेकर, इसके बाद उनके ड्रावइवर की पत्नी के आरोप और अब ये धमकी भरे मैसेज ने फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.