ETV Bharat / bharat

आईटी मंत्री अकाउंट ब्लॉक : शशि थरूर ने कहा 'रविजी, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था' - Shashi Tharoor Ravi Shankar Prasad Twitter Account Blocked

ट्विटर ने 1 घंटे के लिए केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. जिसपर अब शशि थरूर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बात रखी हैं और कहा है रविजी, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. डीएमसीए हाईपर एक्टिव हो रहा है. ट्विटर की तरफ से इस ट्वीट को हटा दिया गया. क्योंकि इस वीडियो पर बोनीएम सॉन्ग ''Rasputin'' का कॉपीराइट है.

शशि थरूर
शशि थरूर
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली : ट्विटर ने आज सुबह 1 घंटे के लिए केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. जिसपर अब शशि थरूर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बातें रखी हैं. दरअसल, अकाउंट बहाल होने के बाद रविशंकर प्रसाद ने खुद एक ट्वीट के जरिए अपने अकाउंट के ब्लॉक होने की सूचना दी थी.

इसपर पर शशि थरूर ने ट्वीटर पर कहा, रविजी, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. डीएमसीए हाईपर एक्टिव हो रहा है. ट्विटर की तरफ से इस ट्वीट को हटा दिया गया. क्योंकि इस वीडियो पर बोनीएम सॉन्ग ''Rasputin'' का कॉपीराइट है. शशि थरूर ने # #DanceIsNotJihad का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही बताया कि बाद में उनका अकाउंट अनलॉक कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर मैं कह सकता हूं कि हम ट्विटर इंडिया से रविशंकर प्रसाद और मेरा अकाउंट ब्लॉक करने और भारत में संचालन के नियमों और प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.

उन्होंने कहा, भारतीय रचनात्मक रूप से विदेशी संगीत के छोटे अंशों का उपयोग करके वीडियो बनाते हैं. ज्यादातर लोग उसे 'उचित उपयोग' मानते हैं. इन क्लिप से उनके गाने की लोकप्रियता बढ़ाने देने के बजाय, कॉपीराइट धारकों ने नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : आईटी मंत्री अकाउंट ब्लॉक : ट्विटर ने कहा, पॉलिसी का उल्लंघन, रविशंकर बोले- नहीं मिला नोटिस

नई दिल्ली : ट्विटर ने आज सुबह 1 घंटे के लिए केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था. जिसपर अब शशि थरूर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बातें रखी हैं. दरअसल, अकाउंट बहाल होने के बाद रविशंकर प्रसाद ने खुद एक ट्वीट के जरिए अपने अकाउंट के ब्लॉक होने की सूचना दी थी.

इसपर पर शशि थरूर ने ट्वीटर पर कहा, रविजी, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. डीएमसीए हाईपर एक्टिव हो रहा है. ट्विटर की तरफ से इस ट्वीट को हटा दिया गया. क्योंकि इस वीडियो पर बोनीएम सॉन्ग ''Rasputin'' का कॉपीराइट है. शशि थरूर ने # #DanceIsNotJihad का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही बताया कि बाद में उनका अकाउंट अनलॉक कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर मैं कह सकता हूं कि हम ट्विटर इंडिया से रविशंकर प्रसाद और मेरा अकाउंट ब्लॉक करने और भारत में संचालन के नियमों और प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.

उन्होंने कहा, भारतीय रचनात्मक रूप से विदेशी संगीत के छोटे अंशों का उपयोग करके वीडियो बनाते हैं. ज्यादातर लोग उसे 'उचित उपयोग' मानते हैं. इन क्लिप से उनके गाने की लोकप्रियता बढ़ाने देने के बजाय, कॉपीराइट धारकों ने नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : आईटी मंत्री अकाउंट ब्लॉक : ट्विटर ने कहा, पॉलिसी का उल्लंघन, रविशंकर बोले- नहीं मिला नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.