ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: शरद पवार राम मंदिर समारोह में नहीं होंगे शामिल - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Sharad Pawar not attend ceremony: एनसीपी प्रमुख शरद पवार अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने सधे हुए शब्दों में आमंत्रण को ठुकरा दिया और कहा कि वह बाद में दर्शन करने आएंगे.

Etv Bharatayodhya ram mandir ceremony Sharad Pawar on invitation
Etv Bharatशरद पवार भी राम मंदिर समारोह में नहीं होंगे शामिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 10:53 AM IST

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण ठुकरा दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बाद में समय निकालकर दर्शन करने आउंगा तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा.

शरद पवार का पत्र
शरद पवार का पत्र

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर शरद पवार को आमंत्रण मिला लेकिन उन्होंने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस संबंध में शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा है. पवार ने लिखा,' अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारत ही नहीं, विश्लभर में फैले करोड़ों भक्तों की श्रद्धा और आस्था के प्रतीक हैं. अयोध्या के समारोह को लेकर राम भक्तों में उत्सुकता और आतुरता है और वे भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं.

उनके माध्यम से इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद मुझ तक पहुंचेगा. 22 जनवरी के समारोह के पश्चात श्रीराम लला के दर्शन सहजता और आराम के साथ लिए जा सकेंगे. मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम है. उस समय श्रद्धा के साथ श्रीराम लला जी के दर्शन करूंगा. तब तक राम मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका होगा.' बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह बीजेपी का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- पार्टी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने को सिद्धारमैया का समर्थन

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण ठुकरा दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बाद में समय निकालकर दर्शन करने आउंगा तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा.

शरद पवार का पत्र
शरद पवार का पत्र

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर शरद पवार को आमंत्रण मिला लेकिन उन्होंने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस संबंध में शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा है. पवार ने लिखा,' अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारत ही नहीं, विश्लभर में फैले करोड़ों भक्तों की श्रद्धा और आस्था के प्रतीक हैं. अयोध्या के समारोह को लेकर राम भक्तों में उत्सुकता और आतुरता है और वे भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं.

उनके माध्यम से इस ऐतिहासिक समारोह का आनंद मुझ तक पहुंचेगा. 22 जनवरी के समारोह के पश्चात श्रीराम लला के दर्शन सहजता और आराम के साथ लिए जा सकेंगे. मेरा अयोध्या आने का कार्यक्रम है. उस समय श्रद्धा के साथ श्रीराम लला जी के दर्शन करूंगा. तब तक राम मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका होगा.' बता दें कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह बीजेपी का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- पार्टी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने को सिद्धारमैया का समर्थन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.