कांकेर: बताया जा रहा है कि महिला को ससुराल और मायके पक्ष दोनों जगहों से भगा दिया गया था. वह बच्ची का पालन पोषण कर रही थी. इसी बीच शनिवार को उसकी बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर दर दर भटकती रही. महिला शनिवार से रविवार शाम तक बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए भटकती रही. रविवार शाम को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने कांकेर मुक्तिधाम में बच्ची का अंतिम संस्कार करवाया. इसके साथ ही महिला को वन स्टॉप सखी सेंटर में रखा गया है.
महिला का चार साल पहले हुआ था विवाह, पति ने महिला को छोड़ा: महिला का चार साल पहले विवाह हुआ था. वह पति के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर रही थी. लेकिन बच्ची के जन्म से स्थिति बदलती चली गई. बच्ची का जन्म होते ही महिला बीमार पड़ गई. उसके बाद पति ने कोई इलाज नहीं कराया. जिससे महिला की स्थिति और खराब हो गई. महिला के बीमार पड़ने से बच्ची कुपोषित हो गई. इन सब परेशानियों के बीच महिला की मानसिक स्थिति खराब हो गई.
महिला ने बताया कि वह चर्च जाने लगी: महिला ने बताया कि उसका पति उसे छोड़कर काम करने चला गया. उसके बाद पति ने काम काज छोड़ दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा. महिला अपने मायके पहुंची. इस दौरान उसका संपर्क चर्च और ईसाई धर्म के लोगों से हुआ. महिला ने कहा उसके बाद वह स्वस्थ हो गई. लेकिन इस बीच महिला के चर्च जाने की बात उसके मायके वालों को पता चली तो मायके वालों ने भी उसे मारपीट कर भगा दिया. दोनों ही परिवार उसे मारपीट कर भगा दिए. इस दौरान महिला अपनी बीमार बच्ची को लेकर भटकती रही. उसके बाद बच्ची की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: killer sons of Kanker : कांकेर में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या
शनिवार सुबह 8 बजे हुई बच्ची की मौत: बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से चार फरवरी को सुबह 8 बजे बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद भी दोनों परिवार ने महिला को नहीं अपनाया. महिला अपनी बच्ची को लेकर शनिवार से रविवार तक भटकती रही. इस बात की जानकारी कांकेर टीआई शरद दुबे को लगी. जिसके बाद कांकेर पुलिस ने नगर पालिका की सहोयग से बच्ची का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस ने इस महिला को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखवाया है. पुलिस का कहना है कि महिला के दोनों परिवार वालों से बात की जाएगी और उसके परिवार को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
कांकेर टीआई ने क्या कहा: कांकेर टीआई शरद दुबे ने कहा कि "महिला मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रही है. हमे सूचना मिली थी की महिला दो वर्षीय मृत बच्ची को लेकर मलाजपुर डैम के पास में है. उसके बाद हम नगर निगम की टीम के साथ गए और बच्ची का अंतिम संस्कार कराया गया. महिला मानसिक विक्षिप्त है ऐसा लग रहा है. महिला को सखी सेंटर में भेजा रहा है. महिला के किसी परिवारवालों से कोई बात नहीं हो पाया है. महिला दो दिन से मृत बच्ची को लेकर घूम रही थी. शनिवार को बच्ची की मौत हुई थी"