ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा में जमानत मिलते ही बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला - rajasthan news

राजस्थान के कोटा की रामगंजमंडी पुलिस ने सोमवार को बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब व दो अन्य को गिरफ्तार किया था. एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने के साथ ही उसे बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Osama Shahab arrested by Bihar Police
ओसामा शहाब को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 4:47 PM IST

ओसामा शहाब को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में सोमवार को गिरफ्तार हुए बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब व दो अन्यों को मंगलवार को कोटा के एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई, लेकिन उसकी मुसीबतें कम नहीं हुई. कोटा पहुंची बिहार पुलिस ने जमानत मिलते ही इनमें से 2 आरोपियों ओसामा शहाब व सलमान उर्फ सैफ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस उन्हें बिहार के लिए लेकर रवाना हो गई.

बिहार में रंगदारी और फायरिंग के वांछित थे 2 आरोपी : रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि चुनाव के चलते उंडवा में नाकेबंदी की गई है, जहां दिल्ली नंबर की एक गाड़ी आई थी, जिसे रोककर जांच की गई तो उसमें तीन युवक सवार थे. ये तीनों युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस इन्हें थाने ले गई, जहां इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इनमें से दो बिहार के सिवान जिले की हुसैनीगंज थाना इलाके में रंगदारी और फायरिंग के मामले में वांछित थे.

पढ़ें : महिला पशुधन सहायक से बर्बरता: अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने पत्नी का गला दबाया, मरा समझ फेंका, गिरफ्तार

बेरवाल ने बताया कि इसके बाद शांतिभंग में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बिहार पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मंगलवार को एसडीएम न्यायालय में आरोपियों को पेश किया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. रामगंजमंडी पुलिस की सूचना पर बिहार पुलिस भी कोटा पहुंच गई थी. बिहार पुलिस ने कोर्ट से जमानत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बिहार के लिए रवाना हो गई.

ओसामा शहाब को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटा. जिले के रामगंजमंडी इलाके में सोमवार को गिरफ्तार हुए बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब व दो अन्यों को मंगलवार को कोटा के एसडीएम न्यायालय से जमानत मिल गई, लेकिन उसकी मुसीबतें कम नहीं हुई. कोटा पहुंची बिहार पुलिस ने जमानत मिलते ही इनमें से 2 आरोपियों ओसामा शहाब व सलमान उर्फ सैफ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस उन्हें बिहार के लिए लेकर रवाना हो गई.

बिहार में रंगदारी और फायरिंग के वांछित थे 2 आरोपी : रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि चुनाव के चलते उंडवा में नाकेबंदी की गई है, जहां दिल्ली नंबर की एक गाड़ी आई थी, जिसे रोककर जांच की गई तो उसमें तीन युवक सवार थे. ये तीनों युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस इन्हें थाने ले गई, जहां इनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इनमें से दो बिहार के सिवान जिले की हुसैनीगंज थाना इलाके में रंगदारी और फायरिंग के मामले में वांछित थे.

पढ़ें : महिला पशुधन सहायक से बर्बरता: अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने पत्नी का गला दबाया, मरा समझ फेंका, गिरफ्तार

बेरवाल ने बताया कि इसके बाद शांतिभंग में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बिहार पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मंगलवार को एसडीएम न्यायालय में आरोपियों को पेश किया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई. रामगंजमंडी पुलिस की सूचना पर बिहार पुलिस भी कोटा पहुंच गई थी. बिहार पुलिस ने कोर्ट से जमानत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बिहार के लिए रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.