नई दिल्ली: चार राज्यों में सरकार (government in four states) बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का नेता तय करने के वास्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यूपी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को मणिपुर व नरेंद्र सिंह तोमर को गोवा का पर्यवेक्षक बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने इन चारों राज्यों में चार सह पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं. ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने इन चारों राज्यों में फिर से सत्ता में वापसी की है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उत्तराखंड के लिये पार्टी ने राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक तथा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उत्तराखंड में भाजपा ने सत्ता ने वापसी तो कर ली लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- थरूर ने पीएम मोदी को बताया जबरदस्त जोश वाला नेता, पर दे डाली ऐसी नसीहत
भाजपा ने धामी के ही नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. मणिपुर के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक तथा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा ने अपने बूते सरकार में वापसी की है. गोवा के लिये पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक तथा सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
(पीटीआई-भाषा)