हैदराबाद : कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से शुरू होना है लेकिन राजस्थान, महाराष्ट्र ने इसे फिलहाल टाल दिया है. राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 18 से ऊपर वाले आयुवर्ग का टीकाकरण 15 मई से शुरू होगा.
राजस्थान सरकार का कहना है कि उसके पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं, जिस कारण ये फैसला लेना पड़ा. राजस्थान सरकार की ओर से बताया गया कि उसने वैक्सीन की साढ़े तीन लाख डोज का ऑर्डर दिया है जिसकी आपूर्ति होनी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि राज्य के युवाओं ने अपील की है कि अभी थोड़ा इंतजार किया जाना चाहिए. टोपे ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण करने के लिए सभी बुनियादी ढांचे हैं लेकिन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं हैं. सीएम विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रहे हैं. 18-44 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र होंगे.
राजेश टोपे ने कहा कि करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है. राज्य में टीकाकरण करने लिए सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में करीब 13,000 संस्था उपलब्ध है. हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, 1 मई से वैकसीनेशन शुरू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. अगर हमारे पास 1 लाख डोज़ भी होती हैं तो भी हम 1 करोड़ 20 लाख लोगों में से किसको वैक्सीन लगाएंगे...ये गुमराह करना हुआ कि 1 मई से सबको वैक्सीन मिल जाएगी.
तेलंगाना में टीकाकरण की तारीख आगे बढ़ाई गई है या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बिहार में भी एक मई से टीकाकरण होने पर संशय है. अधिकारियों की मानें तो एक मई से इसकी शुरुआत होने की संभावना कम है.
स्वास्थ्य विभाग के ईडी मनोज कुमार का कहना है कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत समय पर हो, उसके लिए हम लोग तैयारियों में जुटे हैं. समय पर टीके का डोज मिल गया तो हम अभियान की शुरुआत कर देंगे. वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं हो रहा है कि 1 मई से अभियान की शुरुआत हो पाएगी.
पढ़ें-कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं
उधर, हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल का कहना है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हमने 60 लाख वैक्सीन डोज़ की मांग केंद्र से की है. सप्लाई पर निर्भर करता है कि पहले दिन से हम कितने लोगों को वैक्सीन देते हैं.
जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त ने कहा. 18-45 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन मुफ्त होगा. हमें 20 मई के आस-पास वैक्सीन मिल जानी चाहिए. वैक्सीन मिलते ही 18 साल से ऊपर आयु वर्ग का वैक्सीनेशन शुरू करेंगे, तब तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा.