ETV Bharat / bharat

मुंबई में महिला से मारपीट का वीडियो आने के बाद मनसे के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार, NCW ने लिया संज्ञान

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:48 PM IST

28 अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया था. पुलिस के मुताबिक, महिला ने मनसे के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में उसकी दुकान के सामने एक विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए खंभा स्थापित करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से पांच दिन में रिपोर्ट मांगी है.

मनसे के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार
मनसे के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के तीन कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर उस वीडियो के प्रसारित होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें वे एक महिला के साथ सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. 28 अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया था. पुलिस के मुताबिक, महिला ने मनसे के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में उसकी दुकान के सामने एक विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए खंभा स्थापित करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के डीजीपी से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पांच दिन के भीतर आयोग को देने के लिए कहा है. आयोग ने इस संबंध में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है.

एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के एक स्थानीय पदाधिकारी विनोद अर्गिल और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं को अधेड़ उम्र की एक महिला को थप्पड़ मारते, उसे धक्का देते और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है. अधिकारी के अनुसार, वीडियो के सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (हमला), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला का शील भंग करने का इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पढ़ें: NCRB के आंकड़े, आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि

उन्होंने बताया कि आरोपियों को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने घटना को लेकर मनसे पर निशाना साधा है. राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने एक बयान जारी कर कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को घटना पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के तीन कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर उस वीडियो के प्रसारित होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें वे एक महिला के साथ सार्वजनिक रूप से कथित तौर पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. 28 अगस्त को हुई इस घटना को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया था. पुलिस के मुताबिक, महिला ने मनसे के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में उसकी दुकान के सामने एक विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिए खंभा स्थापित करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महाराष्ट्र के डीजीपी से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पांच दिन के भीतर आयोग को देने के लिए कहा है. आयोग ने इस संबंध में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है.

एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के एक स्थानीय पदाधिकारी विनोद अर्गिल और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं को अधेड़ उम्र की एक महिला को थप्पड़ मारते, उसे धक्का देते और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है. अधिकारी के अनुसार, वीडियो के सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (हमला), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला का शील भंग करने का इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

पढ़ें: NCRB के आंकड़े, आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि

उन्होंने बताया कि आरोपियों को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने घटना को लेकर मनसे पर निशाना साधा है. राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने एक बयान जारी कर कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है. पार्टी प्रमुख राज ठाकरे को घटना पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

Last Updated : Sep 2, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.