लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की सक्रियता से यूपी में कांग्रेस का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. विभिन्न दलों के नेता अब अपनी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं. इससे कांग्रेसियों में भी जोश और उत्साह का संचार हो रहा है. गुरुवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी नेताओं का स्वागत किया. इस मौके पर कासगंज की घटना को लेकर अजय कुमार लल्लू ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
फर्जी नेताओं की दुकान बंद होने वाली है
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विभिन्न दलों से आए नेताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. सभी दलों के लोग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की नीतियों में आस्था रखकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को दलित और पिछड़ा का नेता बनने का दावा करते थे उनके क्षेत्र आजमगढ़ से बड़े पैमाने पर लोग एक-एक करके कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक तेजी के साथ कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. तमाम बड़े समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, इससे यह तय हो गया है कि फर्जी नेता बनने वालों की दुकान बंद होने वाली है.
कासगंज घटना की न्यायिक जांच की मांग
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कासगंज की घटना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में हिरासत में मौत घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब तक हिरासत में मौत की 1300 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने हाथरस की घटना का भी जिक्र किया. लखीमपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि गोली किसने चलाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि कासगंज घटना की न्यायिक जांच हो. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को सरकार 1 करोड़ रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी भी देने की मांग की. हालांकि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक के विषय में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये पढ़ें: नंदीग्राम गोलीकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को 14 साल बाद भी नहीं मिली सजा: अधीर
इन नेताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे आजमगढ़ अतरौलिया निवासी सुरेंद्र मिश्रा जो वर्तमान समय में भाजपा में थे. भजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता हासिल की. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राजभर ने कांग्रेस की सदस्यता ली. आजमगढ़ से जिला पंचायत सदस्य राजेश मौर्या ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी लगातार मेहनत कर रही हैं और यह पार्टी संघर्षों वाली पार्टी रही है, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी शामिल हो रहा हूं.