जम्मू : जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में बुधवार को एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब एक टाटा सूमो फिसल कर खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी से संकेत मिला है कि आठ लोग एक निजी कैब में यात्रा कर रहे थे और हादसे में सभी की मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि आठ लोगों के शवों को निकाल लिया गया है, लेकिन बचाव अभियान अब भी जारी है. टाटा सूमो लीसर से मारवाह इलाके में तातापानी की ओर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब छह बजे एक टैक्सी (टाटा सूमो) सड़क से फिसल खड्ड में जा गिरी.
इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस पार्टी ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. किश्तवाड़ के एसएसपी शफकत हुसैन बट्ट ने दुर्घटना के संबंध में कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जारी है.